आप सभी को विदित ही होगा कि आज के महामारी के इस भयावह दौर में किसी भी बाहरी कार्य को करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है....साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पठन पाठन ऑनलाइन हो रहा है, जिसके चलते सभी अध्यापकों, छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन की बेहद जरूरत हो गयी है। इस महामारी के चलते महँगाई की वजह से कुछ लोग स्मार्टफ़ोन नहीं खरीद पाते हैं...अतः आपके लिए एक बेहतर विकल्प रियल मी-C12 हो सकता है। आइये जानते है realme C12 Quick Review
यूं तो आजकल बहुत सारी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए नए स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च कर रहीं हैं,
और मौजूदा हालात को देखते हुए ऑनलाइन फोन खरीदने का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपके लिए realme C12 बेहतर विकल्प हो सकता है।
स्मार्टफोन कंपनी realme अपने ग्राहकों के लिए realme C12 स्मार्टफोन की पहली सेल लेकर आयी है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर जाकर बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।
आपके मन में ये प्रश्न भी उठ रहा होगा कि हम क्यों इस फ़ोन को खरीदें, क्यों हमें इसे खरीदने के लिए उकसाया जा रहा है??..तो आपके सवाल का जवाब ये है:
इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कीमत
realme का यह स्मार्टफोन कंपनी ने 14 अगस्त 2020 को लॉन्च किया था और आज भारत में इसकी पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू हो चुकी है। यह फ़ोन 6.52 इंच की टचस्क्रीन एच डी डिस्प्ले तथा 720×1600 पिक्सल के रेसोल्यूशन में उपलब्ध है, ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह फ़ोन 3 GB रेम और 32 GB रोम के साथ आपको मिलता है जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियल मी के इस फ़ोन में एंड्राइड 10 तथा 6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है।
अगर कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस है तथा एक एफ/ 2.2 एपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक एफ/ 2.4 एपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और एक एफ/ 2.4 एपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा तथा सेल्फी कैमरा एक एफ/ 2.0 एपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल में उपलब्ध है।
यह फ़ोन 2 सिम स्लॉट तथा एक माइक्रो एस डी कार्ड स्लॉट के साथ 209.00 ग्राम वजनी तथा (164.50×75.90×9.80mm) ऊँचाई × चौड़ाई × मोटाई में दो वेरिएंट में उपलब्ध है- पावर ब्लू और पॉवर सिल्वर।
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा यह फ़ोन फेस लॉक को भी सपोर्ट करता है। तो यह फ़ोन आपके लिए है इसको लेने का मौका मत गंवाइए !