samsung-galaxy-book-flex-5g
टेक ज्ञान

आगया है सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G | Samsung Galaxy Book Flex 5G

सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G ने अपना नया लैपटॉप बाजार में लॉन्च किया है ,जैसा कि हम जानते हैं कि सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है। साउथ कोरिया  कि इस कंपनी ने इस साल (2020) में  सैमसंग सीरीज के एक के बाद एक नए स्मार्टफोंस जैसे  सैमसंग Z फोल्ड सैमसंग Z  फोल्ड लाइट  और अब सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G  लैपटॉप लॉन्च कर दिया  है।


सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G लैपटॉप में  विंडो ( windows )10 के साथ 13 इंच वह 15 इंच की डिस्प्ले  के दो वैरीअंट के साथ लांच की है।

यह डिस्प्ले 1920 * 1080 के रेजोलेशन के साथ लॉन्च हुई है, साथ ही Samsung Galaxy Book Flex 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाईफाई समेत ब्लूटूथ और तीन यू एच डी हेडफोन माइक्रोकॉम्ब जैक पोर्ट  के साथ सुविधाएं दे रहा है।

Samsung Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप में 13.30 इन्च की डिस्प्ले मिल रही है, जिसमें आप वीडियो और फोटोस को हाई  रेजोलेशन एच डी मोड में   देख सकते हो।


Galaxy Book Flex 5G में S Pen  मिल रही है जोकि रिमोट की तरह काम करेगी आप अपने लैपटॉप से दूरी बनाकर इस S Pen  के उपयोग से अपने लैपटॉप को चला सकेंगे, साथ ही आप अपने लैपटॉप पर S Pen  से  चित्र बना सकेंगे तथा  S Pen  से अपने लैपटॉप में लिख सकेंगे।

इसे भी पढ़े: Poco X3 का स्मार्टफोन होने जा रहा है लॉन्च | Poco X3 Specifications


वायरलेस पावर शेयर: 
जी हां सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G लैपटॉप  में ऐसा फीचर डाला है कि यदि आपका फोन चार्ज नहीं है और आपने इसके टचपैड पर ही अपना फोन रख दिया तो आपका 100% चार्ज हो जाएगा ।


वॉइस नोट विद पेन: आप s pen  से ऑडियो रिकॉर्ड करके उससे अपनी पढ़ाई , लिखाई,  बिजनेस से संबंधित नोट लिख सकते हैं।


बैटरी: Samsung Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप  की बैटरी 20 घंटे तक चल सकती है ,क्योंकि इसमें बैटरी की कैपेसिटी 69. 7 wh  प्रोसेसर व 10th  gen Intel कोर का प्रोसीजर आपको इस पर मिलता है ।


लैपटॉप को कर रही फोन से कंट्रोल: आप अपने फोन से  इस लैपटॉप को चला सकते हैं ,इस लैपटॉप को इतनी रोचक ढंग से बनाया गया है कि इससे आप अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

डिजाइन

ब्रांड नेम: सैमसंग 

मॉडल: गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G 

लॉन्च होने की तिथि: 3 सितंबर 2020 

संस्करण: गैलेक्सी बुक 

वजन: 1.26 किलोग्राम 

रंग:  रॉयल सिल्वर 

ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडो 10

बैटरी कैपेसिटी: 69 . 7 डब्ल्यू एच


डिस्प्ले 

आकार:13 . 30 इंच

रेजोलेशन 1920 * 1080 पिक्सेल, टच स्क्रीन के साथ मेमोरी-एक्सपेंडेबल RAM 16gb 

कनेक्टिविटी: वाईफाई स्टैंडर्ड के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.1 को सपोर्ट करता है ।


इनपुट 

वेब कैमरा युक्त प्वाइंटर डिवाइस ,टचपैड ब्लैक लिस्ट के कीबोर्ड के साथ इंटरनल माइक है वह स्पीकर है ।

पोट्स और स्लॉट: यूएसबी पोर्ट की संख्या 3

यूएसबी वन, दो यूएसबी, तीन एचडीएमआई पोर्ट के साथ वह हेडफोन माइक तथा कोंबो जैक के साथ मिलता है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)