neet-examinations-guidelines-aryavi
एजुकेशन

NEET की परीक्षा के लिए की गई खास तैयारी | NEET 2020 Guidelines

JEE मेंस के पेपर कराने के पश्चात अब NEET (National Eligibility cum Entrance Test) की प्रवेश परीक्षा भी होगी।

पूरे देश से 1500000 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है  NEET की यह परीक्षा 3 मई मई को होनी थी, उसके पश्चात यह स्थगित होकर 26 जुलाई करी गई ,परंतु अब इसकी तिथि निर्धारित हो चुकी है जो कि यह परीक्षा अब सितंबर 13 को कराई जाएगी।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देगा परीक्षार्थियों को अमूल चूल सुविधाएं 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए  परीक्षा केंद्रों की संख्या 2546 से लेकर 3843 कर दी है, ताकि परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो, साथ ही साथ एन टी ए ने यह निर्देश भी जारी किए हैं, कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक मास्क व सैनिटाइजर साथ लेकर आएं उसके पश्चात परीक्षा केंद्र में हर परीक्षार्थी को थ्रिप्लाई मास्क दिया जाएगा ।


NEET की परीक्षा को कुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए ओडिशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने आश्वासन दिया है कि वह परीक्षार्थियों को परिवहन की सुविधा मुहैया कराएंगे। वही देश के युवा वर्ग जो कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी से हैं वहां  के छात्र- छात्राओं ने एक पोर्टल लाॅन्च किया है, जिसमें उम्मीदवारों की जरूरत के हिसाब से परीक्षा केंद्र पर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़े : शिक्षा नीति के लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय का सार- Education Policy 2020


वहीं कोलकाता में 13 सितंबर को NEET  की परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से मेट्रो सेवा को चलाने की योजना बना रहे हैं, ताकि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र में जाने के लिए सुगमता रहे ,साथ ही नेशनल टेस्टिंग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी उसके पश्चात ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

NEET 2020 Guidelines

NEET की परीक्षा 720 अंकों की होगी जिसमें जीव विज्ञान के 360 अंक, रसायन विज्ञान के 180 अंक, वह भौतिक विज्ञान के 180 अंक सम्मिलित हैं।


इस कोरोना महामारी में जहां जेई मेंस मैं परीक्षार्थियों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया, अनुमान 80% विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है ,भले अभी एन टी ए ने अभी आंकड़े नहीं बताए हैं कि कितने विद्यार्थियों ने जेई मेंस की परीक्षा दी है। 


NEET की परीक्षा के परीक्षार्थियों से हमारी यही गुजारिश है कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा -पूरा ख्याल रखें वह अपनी परीक्षा को ध्यान पूर्वक दें।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)