E-commerce ने व्यवसायिक बाजार में एक अलग ही पहचान बना ली है। सामान खरीदना-बेचना, सेल लगाना, कैशबैक जैसे कई ऑफर ग्राहकों को दिए जाते हैं। इन सब का लोग अच्छा इस्तेमाल भी करते हैं और समय तथा थोड़ा बहुत पैसा दोनों की बचत हो रही है। इस महामारी के दौर में तो मानो e-कॉमर्स मार्केट एक हब के रूप में उभरा। लॉक डाउन की वजह से घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग, ऑर्डर आदि को कुछ रियायत मिली हुई है। इस काल में ऑनलाइन शॉपिंग का जरूर लाभ उठाइए परंतु साथ ही साथ Guidelines for Online Shopping Security का ध्यान रखना भी आवश्यक है, जिसमें आपका अकाउंट व आपकी निजता दोनों सुरक्षित रहे।
वेबसाइट की जानकारी को जांचे : अक्सर बढ़ते डिजिटल के साथ साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। धोखाधड़ी व निजता के मामले से बचने के लिए सामान पर लिखें पता, फोन नंबर व ईमेल एड्रेस की जांच अच्छे से करें। गलत व धोखाधड़ी की गुंजाइश के मामलों में यह जानकारी ठीक से नहीं बताई जाती है।
प्रोडक्ट को तुरंत चेक करें : कंपनियों की धांधली व सामान का ऑर्डर खोलकर देखने पर उसमें पुराने सामान या घटिया स्तर के सामान की डिलीवरी कराई जाती है। इसलिए सामान को डिलीवरी बॉय के सामने ही चेक करें और उस सामान की फोटो ले ले।
अननोन वेबसाइट से परचेस न करें : शॉपिंग करते समय सिक्योरिटी अनिवार्य है अतः किसी रिलायबल साइट से ही सामान को परचेज करें। यदि आप अनजान साइट से शॉपिंग करते हो तो आपका अकाउंट साइबर हमले की चपेट में आ सकता है। जिसमें आपके अकाउंट से पैसों की रकम भी गायब हो सकती है।
http और https के अंतर को समझें : जिस वेबसाइट से आपके द्वारा सामान खरीदा जा रहा है, उसके एड्रेस में https हो, न कि http. इसमें S का अर्थ सिक्योरिटी से है।
पेमेंट सिस्टम : आप भुगतान वेबसाइट किए पेमेंट सिस्टम में वेरीफाइड बाई वीजा या मास्टर कार्ड सिक्योर कोड के जरिए करें। ये आपको धोखाधड़ी के मामलों से बचा सकते हैं।