Redmi 9 सीरीज और Realme सीरीज को टक्कर देने के लिए Infinix का नया Hot 10 4GB Ram+64GB वेरियंट के साथ लॉन्च हो चुका है जिसकी कीमत 8,999 रुपए बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत ₹9,999 रखी गई थी। नए वेरिएंट की पूरी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें:
फुल स्पेशिफिकेशन ऑफ Infinix Hot 10
डिस्प्ले: 6.78इंच HD+ 720×1640 पिक्सल
प्रोसेसर: एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS7, ऑक्टा कोर media Tek Helio G70 प्रोसेसर और ARM mail-G52 GPU
रैम: 4GB+ 64GB वेरियंट
फ्रंट कैमरा: 8mp
रियर कैमरा: 16 mp+2mp+2mp+ लो लाइट
सेंसर: 2mp डेप्थ सेंसर,2mp मैक्रो शूटर और एक लो लाइट सेंसर
बैटरी: 5,200 mAh,18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
डायमेंशन: 171.1×77.6×8.88mm
कलर ऑप्शन: अम्बर रेड, मूनलाइट जेड, ओब्सिडियम ब्लैक, और ओशियन वेव
इसके अलावा Infinx Hot10 में माइक्रो चिप एस डी कार्ड के जरिये 512 GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
कॉन्टिविटी के लिए वाई फाई, 4G, GPS, BT, 3.5mm हेडफोन जैक और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है।
एंबियंट लाइट सेंसर, बैक पर फिंगर प्रिंटिंग स्केनर, जायरोस्कोप, मैग्नेटिक सेंसर, प्राकस्मिटी सेंसर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: realme स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग का हुआ एलान | realme Smartwatch Features
खबरों के मुताबिक Infinix Hot 10 smartphone शानदार ऑफर और सेल के द्वारा फ्लिपकार्ट पर कोटक डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर 10% की छूट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट और 750 प्रति महीने की शुरूआत नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन तथा एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड पर 10% छूट के साथ 29 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से बेचा जाएगा।