LG Q52 Specifications
टेक ज्ञान

48MP के शानदार कैमरे के साथ LG Q52 हुआ लॉन्च | LG Q52 Specifications

साउथ कोरियन कंपनी ने LG Q52 का लेटेस्ट स्मार्टफोन वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन LG Q51 का अपग्रेड है जिसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ प्राइमरी सेंसर दिया गया है।


शानदार कलर वेरिएंट्स व बेहतर फीचर्स के साथ साउथ कोरियन कंपनी ने LG Q52 को लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लांच किया है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- सिल्की वाइट और सिल्की रेड में पेश किया गया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। LG Q52, LG Q51 का ही अपग्रेड है। LG Q52 Specifications


4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ LG Q52 को साउथ कोरिया में KRW 3,30,000 (लगभग ₹21,500) में लांच किया गया है। जिसमें सिल्क वाइट और सिल्क रेड कलर शामिल है। इसकी बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी।


फीचर्स व स्पेसिफिकेशन:


6.6 इंच एचडी प्लस पंच होल डिस्पले वाला यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित है। 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर LG Q52 में मौजूद है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। 


General

Brand LG
Model LG Q52
Release Date 26 September 2020
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 165 x 76.7 x 8.4 mm
Weight(g) 186
Battery capacity(mAh) 4000
Removable battery No
Fast Charging Yes
Colours Silky White, Silky Red

Display

Screen size(inches) 6.6
Touchscreen Yes
Resolution 720 x 1600 pixels

Hardware

Processor Mediatek MT6765 Helio P35 (12nm)
Processor make Octa-core (4x2.3 GHz Cortex-A53 & 4x1.8 GHz Cortex-A53)
RAM 4GB RAM
Internal Storage 64GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD
Dedicated microSD slot Yes

Camera

Rear Camera 48 MP, f/1.8, (wide), 1/2.0", 0.8µm, PDAF
Rear Flash Yes
Front Camera 5 MP, f/2.2, 115˚ (ultrawide), 1/5.0", 1.12µm

Software

Operating System Android 10

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth 5.0, A2DP, LE
NFC Yes
Headphones 3.5mm
Infrared Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock No
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor No
Gyroscope No


गुड लुकिंग फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके अतिरिक्त इसमें 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।


इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord N10 5G, Nord N100 Smartphones जल्द हो सकते हैं लॉन्च 


बैटरी पावर के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी पावर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट इसमें मौजूद है।


LG Q52 का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है, जिसकी बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)