Wireless Earphones को लोगों की पहली पसंद का इयरफोन प्रोडक्ट माना जाता है। इनके बढ़ते इस्तेमाल और लोकप्रियता के कारण कम्पनियां इनका निर्माण करती है। हर साल कम्पनियां इयरफोन्स के काफी प्रोडक्ट्स बाजार में उतारती है जो अपने शानदार फीचर्स और कीमतों के कारण चर्चा में रहते हैं।
यदि साल 2020 की बात की जाए तो इस साल True Wireless Earphones सेगमेंट में काफी प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं । हजारों कंपनियों ने अपने TWS इयरफोन्स इस साल बाजार में उतारे हैं जो बजट के दृष्टिकोण से भी काफी अच्छी माने जा रहे है।
बजट को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वायर के झंझट से आजाद होकर नए TWS इयरफोंस के बारे में बताएंगे। साथ ही साथ TWS इयरफोंस डिवाइसेज की स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए इस लेख को अंतर जरूर पढ़े।
Realme Buds Q
Realme Buds Q को फ्रांसीसी कलाकार Jose Levy ने डिजाइन किया है जो कान में आसानी से फिट हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी एक्स स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने Buds Q ट्रू वॉयरलैस इयरबड्स भी लॉन्च किया था। इससे पहले वायरलैस इयरबड्स सेंगमेंट में कंपनी रियलमी बड्स एयर और रियलमी बड्स एयर निओ भी भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह दोनों प्रोडक्ट्स एप्पल एयरपाड्स जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। हालांकि नया रियलमी बड्स क्यू एक और भी अधिक कंपैक्ट रूप है जो गैलेक्सी बड्स में से मिलता-जुलता है। Best True Wireless Earphones
इसे भी पढ़ें : गूगल पे एप के आइकॉन में किए गए हैं बदलाव
स्पेशिफिकेशन
इस इयरबड्स का वजन सिर्फ 3.6 ग्राम है और ये पीसी + एबीएस पॉलीमर कम्पोजिट मटेरियल से बने है।
चार्जिंग केस सहित इसका वजन 35.3 ग्राम है ।जबकि सिंगल हेडफोन A4 साइज पेज से भी हल्का है।
कम्पनी का दावा है कि यदि औसत उपयोग प्रतिदिन 3 घंटे है तो Realme Buds Q को केवल सप्ताह में एक बार ही चार्ज करने की आवश्यकता होती है।
20 घण्टे तक की बैटरी के अतिरिक्त इसमें सुपर लो लैटेन्सी गेमिंग मूड ,टच कंट्रोल, ब्लुटूथ 5.0 और 10mm लार्ज ड्राइवर्स जैसे फीचर्स शामिल है।
यह तीन कलर ऑप्शन यलो , ब्लैक, व्हाइट, में बाजार में उपलब्ध है।
Realme Buds Q की कीमत 1,999 रुपये है।
Noise Shots Nuvo
Noise Shots Nuvo एक वायरलैस इयरबड्स डिवाइस है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि इस इयरफोन से महज 10 मिनट के चार्ज पर 80 मिनट तक गाने सुने जा सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपैटिबल है और इसमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी उपलब्ध है। कीमत की बात यदि की जाए तो इस इयरफोन की कीमत ₹1,999 है।
OPPO Enco W11
एन्हांस्ड बेस मैं उपलब्ध इस इयरफोंस में 20 घंटे तक की बैटरी मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।
8mm ड्राइवर्स के साथ ये बड्स AAC ऑडियो सपोर्ट्स में आते हैं ।
कीमत की बात यदि की जाए तो ओप्पो की वेबसाइट पर फिलहाल इन बड्स को ₹1,799 में ऑफर किया जा रहा है।
Redmi Earbuds 2C
सिंगल कलर वैरिएंट में लांच इस इयरबड्स को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट और एलईडी पोर्ट दिया गया है।
लुक की बात यदि की जाए तो यह रियलमी इयरबड्स एस की भांति दिखता है।
दोनों एअरबड्स मैग्नेटिक हैं। चार्जिंग केस में रखने पर यह ऑटोमेटेकली उसमें अटैच हो जाते हैं।
काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ कंपनी ने इसमें 300mAh बैटरी का इस्तेमाल किया है दोनों इअरबड्स में 43 mAh-43mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
12 घंटे की बैटरी के साथ इस रेडमी इअरबड्स की कीमत 1,299रुपये है।
कनेक्टिविटी के लिए 5.0 ब्लूटूथ व टच कंट्रोल भी इसमें उपलब्ध है।
इयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर यह आपको 4 घंटे तक का प्लेबैक देता है।
boAt Airdopis131
सिंगल कलर वेरिएंट में लांच यह इयरफोंस आपके लिए ब्लैक कलर में बाजार में उपलब्ध है। जिसमें चार्जिंग केस वह फ्रंट में इंडिकेटर लगा हुआ है।
12 घंटे तक की बैटरी के साथ यह इयरफोन काफी लाइटवेट है।
650mAh बैटरी अप- टू 12 घण्टे का बैटरी बैकअप इस फोन में आप को दिया गया है।
इसमें 5.0 सपोर्ट ब्लूटूथ मौजूद है।
दोनों बड्स में 13mm के ड्राईवर्स दिए गए हैं।
इसकी कीमत 1,299 रुपए है। Best True Wireless Earphones
इसलिए कम कीमत में खरीदीये इन शानदार फीचर्स के बेस्ट ट्रू वॉयरलैस इयरफोंस और इस्तेमाल करें कंपनी के इस लोकप्रिय प्रोडक्ट को।