कोरोना काल के चलते टेलीकॉम कंपनियों ने 5G टेक्नोलॉजी की तलब को भाप लिया है इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर स्किल की डिमांड कर रही टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क की टेस्टिंग में लगी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि 5G की टेस्टिंग के बाद कंपनियों को 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ेगी जिससे महामारी की मार से जूझ रहे युवाओं को रोजगार के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद भी टेलीकॉम कंपनियां उत्तरोत्तर 5G सर्विस के विस्तार में लगी हुई है जिससे इंटरनेट स्पीड में ही नहीं अपितु अगले 2 साल में बंपर भर्तियां देखने को मिलेंगी कहा जा रहा है कि यह नौकरियां अधिकतर जॉब कांटेक्ट पर होंगी।
5G क्या है?
5G एक बेहद हाईटेक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जो सेकंड में किसी भी प्रकार की नेटवर्किंग कार्य को संपन्न करने में सक्षम है।
5G की आवश्यकता क्यों?
वर्तमान समय में दुनिया एक ऐसी महामारी के दौर से गुजर रही है जब घर से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन क्लासेज, ऑनलाइन खरीदारी, टेलीमेडिसिन से लेकर बिजनेस संबंधी न जाने कितने कार्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहे हैं जिसके चलते 5G नेटवर्क की आवश्यकता महसूस की जा रही है और टेलीकॉम कंपनियां 5G की टेस्टिंग में जुटी हुई है।
भारत में 5G की स्थिति
ग्लोबल फॉर्म्स भारत में 5G से जुड़ी हायरिंग कर रही है भारत में प्रत्येक व्यक्ति 12 जीबी डाटा का हर माह इस्तेमाल करता है जिसके चलते 5G के लिए नागरिक 10% ज्यादा खर्चा करने के लिए भी तैयार हैं। 2025 तक 92 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर में से 8.8 करोड लोगों के पास 5G कनेक्शन होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे 5G को अपनाने के लिए बड़ी संख्या में बंपर भर्तियां देखने को मिलेंगई कहा जा रहा है कि एयरटेल, जियो, वीआई फिलहाल वैकेंसी निकालने में असमर्थ होंगे।
भारत में 2022 में लांच हो सकती है 5G
जिओ कंपनी 5G का सॉल्यूशन डिवेलप करने में लगी हुई है हाल ही में जियो ने क्वालकॉम टेक्नोलॉजी से हाथ मिलाया है जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी आएगी कहा जा रहा है कि 24 जून को होने वाले रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में 5G की लॉन्चिंग की घोषणा की जा सकती है।
5G की भर्ती में होंगे ये पद
ट्रांसमिशन स्टेशन इंजीनियर, मेंटेनेंस इंजीनियर, ड्राइव टेस्ट इंजीनियर ,सर्किट डिजाइनर ,स्ट्रैटेजिक मास डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, प्रोडक्ट डिजाइनर, डाटाबेस डेवलपर, machine-to-machine कम्युनिकेशन ,टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम आदि के लिए 5G नेटवर्क इन पदों पर बेरोजगारों की भर्ती करवाएगा।
कब निकलेगी वैकेंसी
डाटा एनालिसिस कंपनी डेटाबेस के अनुसार अक्टूबर 6 दिसंबर माह में 5G की वैकेंसी आरंभ हो चुकी थी जबकि वर्ष 2021 के मार्च माह तक इस में दोगुना इजाफा हुआ है आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी देखने के कयास लगाए जा रहे हैं।
क्या होगी योग्यता?
आईपी नेटवर्किंग, ऑटोमेशन, फर्मवेयर ,मशीन लर्निंग, बिग डाटा एक्सपर्ट, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स के डिप्लोमा धारक 5G नेटवर्क इन की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर पाएंगे।
सिस्को देगी 30% की वैकेंसी
वृहत अमेरिकी कंपनी सिस्को 5G नेटवर्क पर 3.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर रही है रिपोर्ट के मुताबिक अकेले सिस्को ही 30% बेरोजगारों को 5G नेटवर्क में नौकरियां प्रदान करने वाली है।
एरिक्सन में होगी 20% की वैकेंसी
स्वीडन की फर्म एरिक्शन की बेरोजगारी को कम करने में 20% की वैकेंसी की भागीदारी रहेगी।