How to Set New ATM Pin
टेक ज्ञान

आसान तरीकों से सेट करिए नये ATM का पिन | How to Set New ATM Pin

आजकल के इस नए दौर में पुरानी चीजों से पीछा छूटता जा रहा है और नई-नई चीजें लोगों द्वारा अपनायी जा रही है। आज के नए जमाने में सभी बैंक भी खाते खुलवाते ही ग्राहकों के लिए ATM की सुविधा भी दे देते हैं, हालांकि यह जरूरी भी है क्योंकि कई काम इससे आसान हो जाते हैं। परंतु कुछ लोगों को ATM तो मिल जाता है पर उसका पिन बनाने के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है। कुछ साल पहले तक तो बैंक से ही ATM प्राप्त होता था और बैंक से एक दूसरे लिफाफे में उस ATM का 4 अंकों का पिन मिलता था। इसके दुरुपयोग के कुछ मामले आने के बाद बैंको ने यह प्रक्रिया बदलकर ATM कार्ड और उसके पिन को अलग-अलग पोस्ट से भेजने की व्यवस्था की। लेकिन अब कुछ और ही तरीका बैंकों द्वारा निकाला गया है इसमें बैंक सिर्फ ATM प्रोवाइड करवाता है और इसका पिन आपको खुद से ही जेनेरेट करना पड़ता है।आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन आसान तरीकों से अपना पिन जेनेरेट कर सकते हैं। How to Set New ATM Pin

बैंक के ग्राहकों को कई कारणों से पिन बनवाने की जरूरत पड़ती है या तो आपके डेबिट कार्ड की वैधता खत्म हो गयी हो और नया डेबिट कार्ड बनवाया हो, यदि मौजूदा पिन को भूल गए हों, यदि ATM कार्ड कहीं खो गया हो आदि।

सारे बैंक अलग-अलग तरीकों से पिन जेनेरेट करने की सुविधा देते हैं। ऐसे में यदि आप SBI के ग्राहक हैं तो आप इन विभिन्न तरीकों से अपना नया पिन जेनेरेट कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों का प्रयोग करने से पहले आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंट से लिंक होना आवश्यक है इसलिए यह सुनिश्चित कर ले कि आपका एकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक हो।


SMS के माध्यम से


सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर 'PINCCCCAAAA' टाइप करना होगा और 567676 पर भेजना होगा। इसमें CCCC की जगह अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखने होंगे और AAAA की जगह एकाउंट नम्बर के अंतिम 4 अंक लिखने होंगे। की जगह स्पेस दे उसे लिखें नहीं। यह SMS भेजने के बाद आपको एक ओटीपी आएगा जो बस 24 घंटे के लिए वैध होगा। इस ओटीपी को लेकर अपने निकटतम SBI एटीएम में जाइये और नया पिन सेट कर लीजिए।


IVR के माध्यम से


इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004253800, 1800112211, 08026599990 में से किसी भी एक नंबर पर कॉल करनी है अब अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करके SBI पिन जेनेरेट करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चुनाव करना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे लेकर अपने नजदीकी SBI एटीएम पर जाएं और अपना पिन चेंज कर लीजिए।


इसे भी पढ़ें: Apple ने लांच किए iPhone 12 मॉडल्स


SBI एटीएम के जरिये


नया एटीएम पिन जनरेट करने का जो सबसे आसान तरीका है। इसके लिए नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालें और पिन जनरेशन का ऑप्शन चुनें। इसके बाद 11 डिजिट का अकाउंट नंबर डालें इसे कंफर्म करने के बाद 10 डिजिट का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और इसे कंफर्म करें। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी के माध्यम से आप अपना पिन चेंज कर सकते हैं।


इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से


इसके लिए सबसे पहले onlinesbi.com पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इसके बाद पेज के ऊपर भाग में e-service ऑप्शन पर जाकर एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करें। इसमें आपको चार सर्विसेज दिखेंगी जिसमें एटीएम पिन जनरेशन का विकल्प सेलेक्ट करें। नया पिन सेट करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे- पहला ओटीपी और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए इसमें से एक ऑप्शन चुनें और सबमिट करें। अब आपको एसबीआई के सारे कार्ड देखेंगे जिस कार्ड का पिन जनरेट करना है उसे सिलेक्ट करें। स्क्रीन पर न्यू पिन जनरेट करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा, इसमें आपको दो अंक डालकर उसे सबमिट करना होगा अब अगले 2 अंक बैंक की तरफ से और ओरिजनेट होंगे। इन 4 अंकों के पिन को न्यू पिन ऑप्शन में डालें और सबमिट करें। अब एसएमएस के माध्यम से आपको जानकारी मिलेगी कि आपका एटीएम पिन जनरेट हो चुका है या बदल गया है अब आप अपने कार्ड के साथ नये पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)