CBSE- Board exam 2021
एजुकेशन

CBSE- Board exam 2021-जारी हुए Advance sample paper

CBSE board exam 2021 की 10वीं और 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने  प्रश्न पत्र के नए पैटर्न को जारी कर दिया है जिससे आने वाली परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर तैयारी के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने एडवांस सैंपल पेपर के साथ परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की है जिसमें केस स्टडी के बारे में भी चर्चा की गई है। केस स्टडी के बारे में सीबीएसई का कहना है कि केस स्टडी में किस तरह के प्रश्न होंगे? इसकी जानकारी न तो शिक्षकों को है और न छात्रों को, इससे जुड़ी कोई भी किताब भी बाजार में उपलब्ध नहीं है इसलिए एडवांस सैंपल पेपर बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सीबीएसई के सैंपल पेपर में प्रश्नों की संख्या संशोधित और कम कर दी गई हैं। सीबीएसई सिलेबस 2020- 21 के आधार पर सैंपल पेपर को तैयार किया गया है। आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को समझने में यह पैटर्न संसाधन के रूप में काम करेगा, जो बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।


अंग्रेजी के पेपर में होगा बदलाव (Changes in CBSE English Sample Paper


सीबीएसई की दसवीं की अंग्रेजी परीक्षा में कुछ बदलाव किए जाने की बात कहते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अंग्रेजी विषय में ऐसा बदलाव पहली बार होने जा रहा है जब विषय में 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे हालांकि इससे पहले 10 अंकों के वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते थे।


इसे भी पढ़ें: नेल्सन मंडेला के यह विचार जरूर आपको प्रोत्साहित करने का काम करेंगे


मार्च माह में संभावित आयोजित इस परीक्षा को लेकर छात्रों में सस्पेंस बना हुआ था कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए माननीय शिक्षा मंत्री ने यह बात कही है कि परीक्षाओं का आयोजन कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए ऑफलाइन मोड से निर्धारित समय पर संपन्न कराई जाएंगी।

इसके साथ-साथ छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के साथ ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं आगामी वर्ष स्थगित नहीं की जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन निश्चित रूप से किया जाएगा, इसके अतिरिक्त प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर मंत्रालय अभी एसओपी तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा भी अलग-अलग तिथि और विधि से आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा  थ्योरी पर आधारित होगी और स्टूडेंट को लैब जानने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रैक्टिकल में इस बार प्रश्नों को हल करने के लिए दिया जाएगा।

इस प्रकार कहा जा सकता है कि आगामी 2021 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने एक अलग प्रकार की रणनीति आयोजित की है। परीक्षार्थियों से अपील की जाती है कि सीबीएसई द्वारा जारी इन सैंपल पेपर्स और निर्देशों को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे और इन सैंपल पेपर और केस स्टडी का उपयोग कर भविष्य में उत्तम परीक्षा फल हासिल करने की तैयारी करें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)