Diwali Rocket share
बिज़नेस

अगली दीवाली तक ये शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न | Share Market News

दीवाली को धमाकेदार बनाने के लिए शेयर मार्केट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं पूरे हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी के बढ़ते अंको से शेयर बाजार दिवाली के धमाकेदार मूड में आ चुका है। इसी प्रकार यदि आप भी अपने दिवाली को धमाकेदार बनाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे स्टॉक्स रॉकेट शेयर के बारे में बताएंगे जो आपको रॉकेट की तरह रिटर्न देंगे।

मार्केट के दिग्गजों तथा चुनिंदा स्टॉक से खबर सामने आ रही है कि दीवाली के इस मौके पर और 5-6 महीने या अगली दिवाली तक आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है तो आइए डालते हैं एक नजर दिवाली रॉकेट शेयर पर- Share Market News


विडला कार्प का दीवाली रॉकेट शेयर 


विडला कार्प 5,400करोड़ रु मार्केट कैप की कंपनी है जो सीमेंट का काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी का रेवेन्यू प्रॉफिट भी बढ़ रहा है और काफी अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि विडला कंपनी का शेयर अगली दीवाली या इससे पहले ₹850 तक पहुंच सकता है। अन्य सीमेंट शेयरों के मुताबिक विडला कार्प डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। इसकी 15-16 मिलियन टन की क्षमता आने वाले कुछ सालों में 20 से 25 मिलियन टन तक चली जाएगी और यह दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगी।


टाटा स्टील का दीवाली रॉकेट शेयर 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा स्टील एक दिग्गज कंपनी है जिसकी शेयर मार्केट में हमेशा अच्छी पोजीशन देखने को मिलती है हालांकि पिछले कई सालों से इसमें बहुत ज्यादा तेजी या मंदी देखने को मिली है यह एकदम रेजबाउंड रहा है।

Enoch Yentures के MD &CEO विजय चोपड़ा ने टाटा स्टील में दांव लगाने की सलाह दी है इनका मानना है कि अभी दिवाली तक टाटा कंपनी का भाव ₹650 तक भी जा सकता है जबकि इसका मौजूदा शेयर प्राइस ₹444 है। 


इसे भी पढ़ें : चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बहार


टाटा स्टील में निवेश की वजह 


  • ग्लोबल स्टील डिमांड में दोबारा से रिकवरी शुरू हो चुकी है इसलिए टाटा स्टील में निवेश किया जाए।
  • टाटा कंपनी अब मजबूत हाथों में है और इसका स्टॉक में भी बहुत अच्छा कंसोलिडेशन हो चुका है।
  • टाटा ग्रुप के साथ-साथ कई सारे फंड्स ने इसमें खरीदारी की है।
  • टाटा स्टील के भारत सहित यूरोप में भी काफी बड़े ऑपरेशन है।


जिंदल स्टेनलेस हिसार(JHS) का दीवाली रॉकेट शेयर 


JSH कंपनी बहुत बढ़िया वॉल्यूम के साथ काम कर रही है chasealph.in के विश्वेष चौहान ने JSH में निवेश की सलाह देते हुए कंपनी के फंडामेंटल्स के अच्छी और मार्केट कैप टू सेल्स रेशियो के काफी बढ़िया होने की बात कही है जो लगभग 0.31% है। 7,800 करोड़ रुपए की सेल्स है उसके सामने ₹2,400 का मार्केट कैप है। विश्वेश का मानना है कि इस शेयर में 3 से 6 महीने तक के लिए निवेश किया जा सकता है। विशेष चौहान के अनुसार जेएसएस कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस ₹103,स्टापलॉस ₹90 तथा लक्ष्य 140-160 रु है। Share Market News


कोफोर्ज का दीवाली रॉकेट शेयर 


कोफोर्ज कम्पनी IT मिडकैप में आऊट पर्फोमर है।टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक के मुताबिक कोफोर्ज में निवेश करना इस साल अच्छा रहेगा। कंपनी ने ₹2,800 का हाई बनाकर अभी यह नीचे आया है। फिलहाल यह काफी सस्ता मिल रहा है। दो महीने में शेयर 2,550 से ₹2600 तक जा सकता है इसके बाद 5 से 6 महीने में ये शेयर 2800 से ₹3000 तक का नया हाई रिकॉर्ड बना सकता है। Share Market News

कंपनियों के जारी आंकड़ों के आधार और मार्केट के दिग्गजों तथा चुनिंदा स्टॉक की खबरों के मुताबिक इस दिवाली या अगले दिवाली तक कंपनियां बंपर रिटर्न्स देंगी।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)