All you need to know about diksha app
टेक ज्ञान

दीक्षा ऐप छात्रों और अध्यापकों को डिजिटली सुदृढ़ करने का काम करता है

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT)  द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से शिक्षकों ,छात्रों और अभिभावकों के लिए पढ़ने -पढ़ाने, कौशल शक्ति में वृद्धि करने के लिए दीक्षा ऐप पर नई तकनीकी से शिक्षण कार्य का शिक्षण विधियों का पाठ्य सहायक सामग्रियों का व साथ ही साथ कक्षा 1 से लेकर 12 तक की कक्षाओं का पाठ्यक्रम समाहित है आइए जानते हैं दीक्षा एप के बारे में।


क्या है दीक्षा ऐप? (What is Diksha App)


मानव संसाधन विकास मंत्रालय व एनसीईआरटी द्वारा 20 जुलाई 2018 में दीक्षा (DIKSHA - Digital Infrastructure for Knowledge Sharing Application) ऐप को संपूर्ण भारत के शिक्षक- शिक्षार्थियों के लिए विकसित किया गया है यह ऐप सरकारी ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप का साइज 11 एमबी है साथ ही इस ऐप को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार माना जा रहा है।


दीक्षा ऐप में छात्रों के कौशल शक्ति को विकसित करने के साथ-साथ यह महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री भी है सम्मिलित


दीक्षा ऐप में कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम सम्मिलित है जिससे आप कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं  छात्र छात्राओं को उनके विषय से संबंधित टॉपिक समझाने के लिए इसमें उचित चार्ट ,मॉडल व दृश्य- श्रव्य सामग्रियों  का प्रयोग किया गया है जिससे बच्चे को सरल और आसान भाषा मे वह टॉपिक समझ आ जाए और इस ऐप के माध्यम से  छात्र-छात्राओं का बुनियादी ज्ञान भी मजबूत हो।


दीक्षा ऐप पर सरकार द्वारा संचालित ट्रेनिंग प्रोग्राम को शिक्षक- शिक्षिकाएं घर बैठे कर सकते हैं जॉइन


यह ऐप जितना महत्वपूर्ण छात्र-छात्राओं के लिए है उससे अधिक महत्वपूर्ण शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए है। इस ऐप में टीचिंग मटेरियल से लेकर पाठ योजना (लेसन प्लान) व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक शिक्षण - प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मिलित है इस ऐप के माध्यम से कोई भी शिक्षक अपने शिक्षण विधियों में  चेंज कर सकता है 1 नई विधि को सीख सकता है या अपने विधियों को दूसरे शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साझा कर सकता है इसमें शिक्षक नई तकनीकी से छात्रों को पढ़ा सकता है वह अपना विषय से संबंधित टॉपिक को स्पष्ट रूप से छात्रों को समझा सकता है।


कैसे करें दीक्षा ऐप पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक रजिस्टर


सर्वप्रथम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा ऐप को डाउनलोड करें और निसंकोच रहे क्योंकि यह ऐप सरकार द्वारा संचालित है तो इसमें आपको सिक्योरिटी से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होगी परंतु डाउनलोड करते समय यह ध्यान दें कि दीक्षा ऐप एनसीईआरटी द्वारा  रिलीज हो।

दीक्षा ऐप रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास निम्नलिखित जानकारी का होना आवश्यक है


  • ईमेल आईडी रजिस्टर मोबाइल नंबर।
  • वर्तमान ईमेल आईडी।
  • शिक्षकों के पास राज्य द्वारा प्रदत आईडी।


उपरोक्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के पश्चात आपके मोबाइल स्क्रीन पर वेलकम टू दीक्षा एप आएगा इसके बाद अपनी भाषा (दीक्षा एप में हिंदी अंग्रेजी  के अलावा अन्य भाषाएं भी सम्मिलित हैं) का चयन करें।


भाषा चुनने के पश्चात दीक्षा ऐप में आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप दीक्षा ऐप को किस रूप में प्रयोग करना चाहते हैं  यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला विद्यार्थी, दूसरा शिक्षक ,तीसरा अन्य (अन्य ऑप्शन को अभिभावक चुन सकते हैं) आप जिस  भूमिका में है उसका चयन करें।


इसके बाद यहां पर आपको माध्यम चयन करना होगा जिसमें तीन ऑप्शन होंगे हिंदी संस्कृत और अंग्रेजी  माध्यम  चयन के बाद आपको अपने राज्य का नाम डालना होगा और यहां पर आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।


शिक्षक कैसे करें दीक्षा ऐप पर ट्रेनिंग प्रोग्राम जॉइन


यदि आप शिक्षक हैं और दीक्षा ऐप पर सरकार द्वारा संचालित ट्रेनिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको राज्य द्वारा दी गई आईडी का प्रयोग करना होगा इस आईडी का नंबर डालकर आप दीक्षा ऐप में संचालित टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।


यदि आप अपने मोबाइल नंबर से ज्वाइन करेंगे  तो आप टीचर ट्रेनिंग में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे और यदि सरकार द्वारा प्रदत आईडी से लॉगिन करते हैं तो आपको टीचर ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।



दीक्षा ऐप में विद्यार्थी कैसे करें अपनी अतिरिक्त समस्याओं का हल


दीक्षा ऐप में  अतिरिक्त पाठ्य सामग्री पढ़ने की इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षा ऐप ने एक समाधान निकाला है जिसमें विद्यार्थियों को उस विषय से संबंधित किताब जोकि एनसीईआरटी की होगी उसका क्यूआर कोड  दीक्षा ऐप से स्कैन करके उस विषय से संबंधित सारी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी। दीक्षा ऐप ऑनलाइन पठन-पाठन की क्रिया में एक महत्वपूर्ण ऐप साबित हुआ है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)