Apple New Features
टेक ज्ञान

एप्पल वॉच और आईफोन-12 को कर सकेंगे एक साथ चार्ज | Apple New Features

मैगसेफ डूओ चार्जर को Apple ने लांच कर दिया है। लगभग ₹13,900 में यह चार्जर जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस चार्जर से ग्राहक अपनी एप्पल वॉच और आईफोन-12 को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। चार्जर के साथ 1 मीटर लंबा यूएसबी-सी-लाइटनिंग केबल भी मिलेगा। साथ ही एप्पल के इंडियन स्टोर ऑनलाइन में 20 वाट यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर अलग से भी खरीदा जा सकता है। एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर चार्जर के साथ 'Cooming Soon' लिखा है।

'एप्पल' कंपनी दुनिया के सबसे लोकप्रिय व लग्जरी कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने i-Phone सीरीज में कई स्मार्टफोंस को लॉन्च कर चुकी है। एप्पल ने अपने लेटेस्ट वर्जन i-phone 12 लॉन्च के साथ भले ही बॉक्स में चार्जर न देने का ऐलान किया हो लेकिन कंपनी ने लांच इंवेट के दौरान MagSafe का ऐलान कर दिया था। 

इस एलान के बाद एप्पल ने अब अपना मैगसेफ डुओ चार्जर लॉन्च कर दिया है। लगभग ₹13,900 की कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा जिससे वे अपनी एप्पल वॉच और आईफोन-12 को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। इंडियन एप्पल वेबसाइट पर 'Cooming soon' लिखा गया है जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। मैगसेफ डुओ चार्जर के साथ 1 मीटर लंबा USB-C लाइटनिंग केबल भी मिलेगा।  Apple New Features

MagSafe चार्जर i-phone 12 सीरीज को सपोर्ट करता है जो फोन के पीछे मैगनेट के जरिए चिपक जाता है। यह वायरलेस चार्जर है और भारत में कंपनी  द्वारा इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने आईफोन-12 सीरीज के मोबाइल के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है ऐसे में यूजर को अब मैगसेफ डूओ या एडॉप्टर अलग से खरीदना पड़ेगा। 


इसे भी पढ़ें :  नंबर वन पर आई चीनी कंपनी शाओमी


एप्पल ने हाल ही में भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर को ओपन किया है और यहां मैगसेफ डूओ चार्जर लिस्ट किया गया है। यह चार्जर एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकता है। यानी आप एक साथ आईफोन-12 और एप्पल वॉच को चार्ज कर सकते हैं। Apple New Features

Apple MagSafe Duo की कीमत लगभग ₹13,900 है। इसे Qi सर्टिफाइड डिवाइसेज से चार्ज किए जा सकते हैं। इस वायरलेस चार्जर को आईफोन 12 सीरीज के पीछे लगाकर 15W तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। आईफोन-12 मिनी 10W मोबाइल सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक इसे खरीदने के बाद आपको USB-C एडॉप्टर अलग से खरीदना होगा।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)