सर्च इंजन गूगल को चुनौती देने के लिए एप्पल अपना सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है। टेक वेबसाइट Coywolf की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने स्पॉटलाइट सर्च इंजन के लिए इंजीनियर्स को नियुक्त कर रहा है। Apple May Launch Its Search Engine. सर्च इंजन के लिए एप्पल जो नियुक्तियां करने जा रहा है, उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और नेचर लैंग्वेज प्रोसेसिंग(NLP) का उल्लेख किया गया है।
किसी नए डेस्टिनेशन को सर्च करना हो या किसी जानकारी से खुद को अपडेट करना हो; इसके लिए तुरंत ही गूगल सर्च करके सभी सूचनाओं को एकत्रित किया जाता है। वैश्विक सर्च इंजन के लिए गूगल अग्रणी है। एक समय था जब गूगल सर्च इंजन को याहू और बिंग से चुनौती मिल रही थी, लेकिन ये गूगल के सामने ज्यादा टिक नहीं पाए। अब एक बार फिर गूगल को चुनौती मिल सकती है, क्योंकि सुप्रसिद्ध कंपनी एप्पल खुद का सर्च इंजन तैयार करके उसे लॉन्च कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: Huawei स्मार्ट वॉच हार्ट रेट मॉनिटर के साथ | Huawei Watch Fit Review
Coywolf रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपना सर्च इंजन लांच करेगा, जिसके मुताबिक एप्पल स्पॉटलाइट सर्च इंजन के लिए इंजीनियर को नियुक्त कर रहा है। आपको बता दें कि एप्पल गूगल सर्च को अपने डिवाइस में डिफ़ॉल्ट रूप से देने के लिए लाखों डॉलर खर्च करती है।
एप्पल ने अपने नए iOS 14 वर्जन में गूगल सर्च इंजन को बायपास किया है। एप्पल सर्च इंजन के लिए जो नियुक्तियां करने जा रहा है उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का विवरण दिया गया है। एप्पल को गूगल हर वर्ष आईपैड, आईफोन और मैक ओएस में डिफॉल्ट सर्च इंजन गूगल को रखने के लिए करोड़ों रुपए देती है। अब यह डील जल्द ही खत्म हो सकती हैं। शुरू में एप्पल के सर्च इंजन में स्पॉटलाइट और जॉब सर्च जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह इंजन पूर्ण रूप से निजी होगा और आपको iOS कॉन्ट्रैक्ट, ई-मेल, डॉक्यूमेंट, इवेंट्स, फाइल, मैसेज और नोट्स आदि के आधार पर रिजल्ट शो करेगा।
Coywolf की रिपोर्ट के अनुसार, यूके कंपटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल का मार्केट शेयर दुनिया में काफी अधिक है। ऐसे में अथॉरिटी का मानना है कि चूंकि गूगल सर्च डिफॉल्ट है इसलिए दूसरे सर्च इंजन को मोबाइल फोन में आने का मौका नहीं मिलता है। गूगल के विकल्प के तौर पर एप्पल अपना सर्च इंजन तैयार कर रहा है जिसे वह अपने डिवाइस में लगाकर पब्लिक के लिए लांच करेगा।