हर वर्ष भारत सरकार द्वारा एक ऑफिशियल कैलेंडर जारी किया जाता है जिसमें सरकारी छुट्टी से जुड़े सभी दिनों की घोषणा की जाती है। यदि इस माह यानी फरवरी में आपका बैंक से संबंधित कुछ विशेष कार्य है तो एक बार घर पर रखे या फोन कलैंडर पर जरूर नजरें घुमा लें क्योंकि इस महीने लगभग आठ दिन बैंक बंद रहेगा। कहीं आप अपना दिन निकालकर उस दिन बैंक आ रहे हैं और बैंक अवकाश के चलते बैंक बंद रहे तो आपका वह दिन पूरा वेस्ट चला जाएगा। इसलिए यह जरूरी होगा कि आप पहले से ही जान लें कि फरवरी के किस दिन में बैंक बंद होने वाले हैं जिससे आपका दिन खराब न जाए और आप बैंक से जुड़े सभी काम नियत समय पर पूरा कर सकें।
नए साल में लगभग 40 दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks will be Closed for About 40 Days in)
भारतीय फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो जाता है। बैंकिंग के लिहाज से फरवरी में काम भी काफी बढ़ जाता है और अवकाश भी फिक्स रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई के मुताबिक, साल भर में 40 से ज्यादा दिन तक बैंक बंद रहेंगे जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। बैंक रविवार के साथ ही सेकंड और लास्ट सैटरडे को भी बंद रहता है।
इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगी बैंक की यह सुविधा
फरवरी माह में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks will be Closed for 8 Days in February)
आरबीआई की ओर से जारी साल भर की छुट्टियों के मुताबिक, फरवरी माह में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारत एक त्योहारों का देश है जिसमें अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहारों के आधार पर बैंक की छुट्टियां रहेंगी। 12 फरवरी को सोनम लोसार के मौके पर सिक्किम के बैंकों में अवकाश, 13 फरवरी को सेकंड सैटरडे, 15 फरवरी को मणिपुर के बैंक लुई नगाई नी के अवसर पर बंद रहेंगे। 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और त्रिपुरा के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र में तो वहीं 20 फरवरी को अरुणाचल और मिजोरम के बैंकों में अवकाश रहेगा। 26 फरवरी को हजरत अली जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बैंकों में अवकाश रहेगा। 27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मौके पर पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
फरवरी माह के इन दिनों में आप बैंक जाने की सोचना भी मत, क्योंकि इन दिनों को आधिकारिक अवकाश बैंक में रहेगा।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं काम (Internet Banking can be Helpful while Banks are on Holidays)
विभिन्न दिनों पर विभिन्न त्योहारों को भले ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना काम कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग दिनों को है। इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने सभी काम इन्हीं को ध्यान में रखकर प्लान करें।