Samsung Galaxy M31 Prime
टेक ज्ञान

भारत में लॉन्च हुआ एक और दमदार स्मार्टफोन | Samsung Galaxy M31 Prime

Samsung Galaxy M31 Prime स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यह कंपनी का एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है। जिसे खासतौर पर त्योहारों के सीजन के लिए ही तैयार किया गया है।
गौरतलब है सैमसंग गैलेक्सी M31 प्राइम के 6GB+128 GB वेरिएंट का प्राइस लगभग ₹16499 बताया जा रहा है।
इस स्मार्टफोन को सैमसंग की वेबसाइट तथा रिटेल स्टोर्स और ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। ऐमज़ॉन के रेगुलर ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
सैमसंग कंपनी द्वारा यह फोन अमेजॉन इंडिया के साथ साझेदारी में बनाया गया है। इसी वजह से इसमें अमेज़न इको सिस्टम एप्स भी प्री इंस्टॉल कर दिए गए हैं तथा ग्राहकों को अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप भी 3 महीने के लिए फ्री दी जा रही है। इसका एक और फायदा यह है कि अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों के लिए एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।


हालांकि Samsung Galaxy M31 Prime के स्मार्टफोन के सारे ही फीचर्स ओरिजिनल गैलेक्सी M31 के जैसे ही है परंतु फिर भी इसमें कुछ नए शॉपिंग ऐप तथा फ्री इंस्टॉल एप देखने को मिल सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस लिंक के माध्यम से आपको दी जा रही है।

आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में



सामान्य स्पेसिफिकेशन


यह फ़ोन भारत में 14 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुआ। इसके मॉडल का नाम गैलेक्सी M31 प्राइम है। 
डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम तथा डाइमेंशन्स
Samsung Galaxy M31 Prime में 6.4 इंच की फुल HD+ इंफिनिटी यू एमोलेड (1080×2340 पिक्सेल) डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित वन यू आई 2.1 पर कार्य करता है।
डाइमेंशन्स की बात की जाए तो 159.2×75.1×8.9mm इसके डाइमेंशन हैं तथा इसका वजन 191 ग्राम है।
इस फ़ोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्लाग्लॉस 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।


General

Brand Samsung
Model Galaxy M31 Prime
Release Date 17 October 2020
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 159.2 x 75.1 x 8.9 mm
Weight(g) 191
Battery capacity(mAh) 6000
Removable battery No
Fast Charging Proprietary
Colours Ocean Blue, Space Black, New Iceberg Blue

Display

Screen size(inches) 6.4
Touchscreen Yes
Resolution 1080 x 2340

Hardware

Processor 2.3GHz octa-core
Processor make Samsung Exynos 9611
RAM 6GB
Internal Storage 64GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD
Expandable Storage up to(GB) 512
Dedicated microSD slot Yes

Camera

Rear Camera 64-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.2) + 5-megapixel (f/2.2) + 5-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 32-megapixel

Software

Operating System Android

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes, v 5.00
NFC Yes
Infrared Yes
USB OTG Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes



प्रोसेसर तथा स्टोरेज


स्पीड तथा मल्टीटास्किंग के लिए इस फ़ोन में एक्सिनॉस 9611 का 2.3Hz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।





कैमरा


कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में बैक पैनल पर 4 रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें एफ/1.8 अपर्चर 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर 8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर 5 एमपी का कैमरा सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर 5 एमपी का एक अन्य कैमरा सेंसर दिया गया है तथा रियर एलईडी फ्लैश मिलता है।
सेल्फी कैमरे में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।



इसे भी पढ़ें: Apple का नया होमपॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर | Apple HomePod Mini Speaker



बैटरी क्षमता


Samsung Galaxy M31 Prime में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है।



अन्य फीचर्स



इस फोन में पहले से ही एक फोल्डर इंस्टॉल्ड मिलता है जिसमें ऐमज़ॉन शॉपिंग, ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, ऑडिबल तथा किंडल जैसे एप्स मौजूद हैं।



कनेक्टिविटी तथा सेंसर


कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस,  ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-C तथा दो सिम स्लॉट मिलते हैं।
गैलेक्सी M31 में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ऑक्सीलेरोमेटर, एम्बियन्ट लाइट सेंसर तथा जायरोस्कोप भी मिलता है।
ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy M31 Prime तीन कलर के विकल्प में मौजूद हैं-: ओसियन ब्लू, स्पेस ब्लैक तथा आइसबर्ग ब्लू।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)