OnePlus 8T 5G Features
टेक ज्ञान

भारत में हुआ लॉन्च OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन | OnePlus 8T 5G Features

स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपना एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है जो कि 65 वॉट वार्प चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को और अधिक विशेष बनाता है।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8T 5G भारत में लॉन्च कर दिया है इसे कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट में लांच किया। इस फोन में स्नैप ड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है तथा एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है।

OnePlus 8T 5G के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹42999 तथा 12gb रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹45999 बताई गई है। OnePlus स्माटफोन कंपनी के इस फोन को ग्राहक ऐमेज़ॉन इंडिया तथा कंपनी की वेबसाइट दोनों से खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को ऐमेज़ॉन से एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशंस के बारे में | OnePlus 8T 5G Features


OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन के फीचर


डिस्प्ले


OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सेल रेसॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच की फ्लूइड एमोलेड डिस्पले उपलब्ध है। 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो तथा फुल एचडी सपोर्ट भी मिलता है।


प्रोसेसर


OnePlus कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 का चिपसेट दिया है। इसके साथ-साथ इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन X55 5G मॉडेम भी उपलब्ध है। इस फोन में एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस लेने के लिए पहले से ही 285% बड़ा वेपर चेंबर उपलब्ध है।


कैमरा


कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 4 रियर कैमरे के साथ एक फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि इसे 5 कैमरे वाला एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन बनाता है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें सोनी IMX586 का प्रयोग किया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी मौजूद है। दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो कि ultra-wide रेंज का है। तीसरा मेट्रो लाइन 5 मेगापिक्सल का तथा चौथा मोनोक्रोम 2 मेगापिक्सल का है। फोन के कैमरे की सबसे मजेदार बात यह है कि ये जरूरत पड़ने पर खुद से ही नाइट स्कोप मोड में स्विच हो जाते हैं।


इसे भी पढ़ें: आसान तरीकों से सेट करिए नये ATM का पिन


फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में दिया गया है तथा 16 मेगापिक्सल का son IMX471 सेंसर दिया गया है। साथ में सेल्फी बेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है। इस फोन में फ्रंट कैमरे से फुल एचडी वीडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।


ऑपरेटिंग सिस्टम और फ़ीचर्स


स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित ऑक्सीजन os 11 पर रन करता है तथा नए ऑपरेटिंग सिस्टम विसुअल चेंज के साथ फीचर्स में भी इस स्मार्टफोन में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे। नए फ़ीचर्स की बात की जाए तो इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, बिटमोजी, लाइव वॉलपेपर, ग्रुप जेन मोड जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।


बैटरी


बैटरी को दमदार बनाने के लिए इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा वार्प चार्ज 65 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध है। जिसके लिए कंपनी ने फोर्टनाइट गेमिंग के साथ पार्टनरशिप भी की है इससे 15 मिनट में पूरे दिन का बैकअप मिलता है।

 

कनेक्टिविटी तथा अन्य स्पेसिफिकेशन्स


इस स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है तथा कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी type-c सपोर्ट उपलब्ध है। इस फोन में दो नैनो सिम स्लॉट के साथ-साथ सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद है। वेरिएंट्स की बात की जाए तो दो वेरिएंट्स इस फोन के उपलब्ध हैं - एक्वा मरीन ग्रीन तथा ल्यूनर सिल्वर।

General

Brand OnePlus
Model OnePlus 8T
Release Date 16 October 2020
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 160.7 x 74.1 x 8.4 mm
Weight(g) 188
Battery capacity(mAh) 4500
Removable battery No
Fast Charging Yes
Colours Aquamarine Green, Lunar Silver

Display

Screen size(inches) 6.55
Touchscreen Yes
Resolution 1080 x 2400 pixels

Hardware

Processor Qualcomm Snapdragon 865
Processor make Octa core (2.84 GHz, Single core, Kryo 585 + 2.42 GHz, Tri core, Kryo 585 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 585)
RAM 5GB
Internal Storage 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Expandable Storage No
Dedicated microSD slot No

Camera

Rear Camera 48MP + 16MP + 5MP + 2MP
Rear Flash Yes
Front Camera 32MP

Software

Operating System Android 11, OxygenOS 11

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth 5.1, A2DP, LE, aptX HD
NFC Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Gyroscope Yes


ऐसी ही और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)