10 नवंबर को हुए इवेंट में 'वन मोर थिंग' में एप्पल ने लेटेस्ट लैपटॉप ओर डेस्कटॉप कंप्यूटर को पेश किया। पेश किए गए इन तीनों लैपटॉप और कंप्यूटर को भारत में खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई है। 17 नवंबर से भारत में एप्पल के इन लेटेस्ट वर्जन की बिक्री शुरू हो गई।
New MacBook Air, MacBook Pro and Mac mini started selling in India
प्रसिद्ध टेक कंपनी एप्पल ने हाल ही में खुद के चिपसेट Apple M1 के साथ MacBook Air, MacBook Pro और Mac mini को लांच किया। अपने ही बनाए हुए प्रोसेसर के साथ एप्पल द्वारा लॉन्चिंग के बाद अब यह भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए तैयार है।
MacBook Air की कीमत और फीचर्स
पिछले जनरेशन के मुकाबले 3.5X फास्टिंग के साथ होगा MacBook Air लैपटॉप। M1 चिपसेट के साथ MacBook Air की भारत में शुरुआती कीमत लगभग ₹92,900 से शुरू होगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह 3.5X गुना पिछली पीढ़ी के लैपटॉप से फास्ट होगा।
इसे भी पढ़ें : Apple M1 Processor with MacBook Air, Pro and Mac Mini Launch
8 कोर GPU के साथ इस कीमत पर 256GB SSD वेरिएंट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple M1 चिपसेट बिना फैन के आता है अतः इसमें नायज बिल्कुल नहीं होगा। MacBook Air की बैटरी पावर भी जबरदस्त रहेगी।
MacBook Pro के स्पेसिफिकेशंस
MacBook Pro में भी Apple M1 चिपसेट दिया गया है। 17 घंटे तक का वायरलेस वेब ब्राउजिंग बैकअप और 20 घंटे वीडियो बैकअप का दावा कंपनी द्वारा किया गया है।
लगभग ₹1,22,900 की शुरुआती कीमत के साथ यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। इस कीमत पर 256GB SSD वेरिएंट खरीद सकते हैं।
MacBook Pro का 512GB SSD वेरिएंट ₹1,42,900 का होगा। इस लैपटॉप में 8 कोर GPU दिया गया है। 13.3 इंच के डिस्प्ले के साथ यह लैपटॉप पिछले जनरेशन से तेज वर्क करेगा। इसके रियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया, इसके टच बार के साथ मैजिक कीबोर्ड है। नए MacBook Pro में दो यूएसबी पोर्ट है जो यूएसबी 4 और थंडरबोल्ट 4 को सपोर्ट करेगा। New MacBook Air, MacBook Pro and Mac mini started selling in India
Mac Mini
Apple M1 चिपसेट के साथ इसमें तीन गुना तक तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और छ: गुना तक बेहतर ग्राफिक्स है। अपडेटेड Mac Mini में ओरिजिनल के समान डिजाइन है लेकिन इंटरनल बदलाव के साथ इसमें दो यूएसबी पोर्ट है जो थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 को सपोर्ट करते हैं। भारत में Mac Mini की शुरुआती कीमत 64,900 रुपए से शुरू होगी। इस कीमत पर 8GB रैम और 256GB SSD वेरिएंट मिलेगा। इसे आप 8GB रैम और 512GB SSD के साथ भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹84,900 तक होगी।