BSNL Prepaid Plan Offer
टेक ज्ञान

BSNL ने 365 रुपए में पेश किया 365 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान | BSNL Launches New Prepaid Plan

बीएसएनएल आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर और प्लान पेश करता रहता है अब बड़ी खबर यह सामने आ गई है कि कंपनी ने चुनिंदा राज्यों में ₹365 में 365 दिनों तक की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेली डाटा प्रदान करने का प्रीपेड प्लान पेश किया है।


यूजर्स को मिलेंगे यह लाभ (Benifits of New BSNL)  


जहां एक ओर बीएसएनएल ने ₹365 में 365 दिनों के प्रीपेड वैलिडिटी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के लिए 250 मिनट प्रतिदिन, 2GB डाटा डेली कैप और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलने का प्लान पेश किया है वहीं दूसरी ओर बीएसएनल के एक कैच जिसमें आपको फ्री में मिलने वाली सर्विसेज का लाभ मात्र 60 दिनों तक ही सीमित होगा। कहने का तात्पर्य यह है कि मात्र 60 दिनों के लिए आप इसमें डाटा कॉलिंग और SMS का लाभ ले सकते हैं। 60 दिनों के बाद इस प्लान में मात्र वैलिडिटी ही शेष मिलने वाली है।

यूं तो बीएसएनल का यह खास प्लान काफी प्रभावी लग रहा है लेकिन बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 60 दिन का क्लोज इसे अप्रभावी बना रहा है जहां एक ओर इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है वहीं दूसरी ओर इसमें यूजर्स को मात्र 60 दिनों का ही लाभ मिलने की खबर भी सामने आई है।


यूजर्स को देना होगा शुल्क (BSNL New Plan Tariff)  


बीएसएनएल के इस प्लान के तहत यदि आपका 2GB डेली डाटा कैप के पार हो जाने पर, डाटा की गति 80kbps ही रह जाएगी। फ्री PRBT के साथ आप इसमें 100 SMS डेली भेज सकेंगे।


इसे भी पढ़ें : लॉन्च होने जा रही है सैमसंग की नई सीरीज, Pre बुकिंग हो चुकी है शुरू


बीएसएनल के ₹365 के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक बार जब फ्री वॉइस कॉल की सीमा समाप्त हो जाएगी तो बेस प्लान टैरिफ के अनुसार आपको इसमें शुल्क देना होगा। 


इन राज्यों में होगी सर्विस लागू   


बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान को वर्तमान समय में केवल एक राज्य केरल की वेबसाइट पर लाइव बताया जा रहा है। केरल के अलावा उत्तर पूर्व के कई राज्यों, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक में यह सर्विस उपलब्ध है। हालांकि कोलकाता, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, चेन्नई, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के राज्य में  इस सर्विस को जल्द उपलब्ध कराने की बात की गई है।


2,399 रुपए का प्लान (BSNL Rs 2,399 Plan)  


यदि किसी यूजर्स को डाटा की आवश्यकता नहीं है और वह मात्र कॉल करने के उद्देश्य से अपना फोन रिचार्ज कराना चाहता है तो बीएसएनएल ने उसके लिए ₹2,399 में एक बेहतर प्लान पेश किया है जिसके तहत आपको प्रतिदिन 250 मिनट अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 मैसेज डेली बिना डाटा के उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल की यह सर्विस अभी मात्र छत्तीसगढ़ राज्य हेतु उपलब्ध है। जिसमें मात्र 600 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

इस प्रकार कहा जा सकता है कि बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए इस खास प्लान को पेश करते हुए पूरे साल में बार-बार रिचार्ज करने के झंझट को खत्म किया है। इसलिए बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह अच्छा विकल्प है कि वह एक बार अपना फोन रिचार्ज कर पूरे साल की वेलिडिटी और सेवा का लाभ उठाएं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)