क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग का आरंभिक सार्वजनिक निगम (IPO) 2 दिसंबर को आ रहा है। कंपनी के आईपीओ के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने निवेश जुटाने के लिए एक आभासी सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित आईपीओ के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड रुपए जुटाएगी। इसमें 450 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
ये हैं प्राइस बैंड
प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है, बर्गर किंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें कम से कम 250 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकेगा। यानी कि एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रूपए निवेश करने होंगे, आईपीओ के निवेश 4 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी इस IPO के द्वारा 810 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को सूचीबद्ध होगी।
इसे भी पढ़ें : भारत में जीडीपी के आंकड़े रहे संभावना से कहीं अधिक बेहतर
इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर हैं। इसमें 450 करोड का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी।
क्या करती है कंपनी
बर्गर किंग कंपनी ने भारत में अपना पहला रेस्टोरेंट नवंबर 2014 में खोला था। आज कंपनी के भारत के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 261 रेस्टोरेंट है, ये रेस्टोरेंट्स 57 शहरों में है। बिक्री के लिहाज से डोमिनोज पिज़्ज़ा वित्त वर्ष 2020 में क्यूएसआर सब सेगमेंट में 21 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी। मैकडोनाल्ड 11 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर, केएफसी 10 फ़ीसदी के साथ तीसरे स्थान पर और सबवे 6 फ़ीसदी के साथ चौथे स्थान पर थी। बर्गर किंग की ओएसआर सब सेगमेंट में हिस्सेदारी 5 फ़ीसदी थी।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि नए शेयरों का निर्गम 600 करोड़ रुपए से घटकर 450 करोड़ का रह गया।
कंपनी ने बताया कि IPO के जरिए जुटाए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा। कंपनी ने आईपीओ से पहले पब्लिक मार्केट इन्वेस्टर अमांसा इन्वेस्टमेंट्स से 92 करोड़ जुटाए हैं। अमांसा को कंपनी ने 58.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था।