कुछ दिनों से सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी। एक ऑफिशियल सूचना के मुताबिक यह बताया गया था कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सीए फाउंडेशन तथा इंटरमीडिएट के नतीजे 8 फरवरी 2021 की शाम अथवा 9 फरवरी 2021 को सुबह जारी किए जाएगें। अब ये परिणाम घोषित हो चुके हैं।
दरअसल पुराने और नए दोनों तरह के पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम जारी करने का एक ही दिन बताया गया था। संस्थान द्वारा ट्वीट के माध्यम से भी यह बताया गया था कि "नवंबर 2020 में आयोजित की जाने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट की परीक्षा जिसमें पुराने और नए पाठ्यक्रम शामिल हैं तथा सीए फाउंडेशन की परीक्षा के नतीजे सोमवार 8 फरवरी 2021 शाम/ मंगलवार 9 फरवरी 2021 सुबह तक घोषित किए जा सकते हैं।" इस सूचना के हिसाब से देखा जाए तो आज 8 फरवरी 2021 की शाम को यह नतीजे घोषित हो चुके हैं।
अब परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों की एकमात्र कोशिश होगी कि वह अपना स्कोरकार्ड देख सकें। इसके लिए वे ऑफिशियल वेबसाइट Caresults.icai.org, icai.nic.in तथा icaiexams.icai.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ-साथ मुख्य वेबसाइट icai.org पर भी इसकी जानकारी मिलेगी।
कब हुई थी यह परीक्षा
सीए फाउंडेशन की परीक्षा 21 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित हुई थी। इसके साथ-साथ फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 8 दिसंबर से 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी। अंतिम पाठ्यक्रम की परीक्षा 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 नवंबर से दिसंबर तक आयोजित हुई थी जिनके परिणाम अब जारी किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री आज करेंगे अहम घोषणा
कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
सीए फाउंडेशन के नवंबर 2020 परीक्षा का रिजल्ट पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर विजिट करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहां क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखाई देगा। इस नए पेज पर आपको अपना 6 अंकों का रोल नंबर और पिन या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
यहां रोल नंबर को भरने के बाद सबमिट का ऑप्शन चुनकर उसे क्लिक करना होगा।
अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट और विभिन्न पेपरों के लिए अर्जित अंकों की जानकारी को प्रिंट के माध्यम से सहेज कर रखें या फिर इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SMS के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं अपना स्कोर
विभिन्न कोर्सेज के लिए अभ्यर्थी एस एम एस करके भी अपना स्कोर देख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले पुराने कोर्स या पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम के लिए CAIPCOLD 6 अंकों का इंटरमीडिएट परीक्षा का रोल नंबर डालकर 57575 पर भेज दें।
फाउंडेशन कोर्स वाले अभ्यर्थियों को CAFND 6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर डालकर 57575 पर भेजना होगा।
नये पाठ्यक्रम से संबंधित अभ्यर्थियों को परिणाम प्राप्त करने के लिए CAIPCNEW 6 अंको का इंटरमीडिएट परीक्षा का रोल नंबर डालकर 57575 पर भेजना होगा।