कई बड़े सार्वजनिक बैंकों की सूची में अपनी जगह बनाने वाले केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी के साथ तोहफा दिया है। दरअसल केनरा बैंक द्वारा फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। इसका अर्थ यह है कि अब केनरा बैंक के ग्राहकों को पहले से अधिक ब्याज मिलेगा। यदि आप लोग भी केनरा बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक द्वारा 0.2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी बैंक की ब्याज दरों में की गयी है, परंतु इन बढ़ी हुई ब्याज दरों का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने बैंक से कम से कम 2 साल तक की एफडी कराई हुई है। इसीलिए बढ़ी हुई ब्याज दरों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को जरूरी है कि वह कम से कम 1 या 2 साल तक की एफडी जरूर करवा लें।
एक तरफ जहां केनरा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को खुश किया गया है, वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को नाखुश किया है क्योंकि उन्होंने अपनी ब्याज दरें घटा दी है।
इतना मिलेगा नया ब्याज
केनरा बैंक के नियमों के अनुसार ब्याज दरों में की गई बढ़त के बाद से कम से कम 2 और 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.2 फ़ीसदी ब्याज मिलता था, परंतु अब 5.2 फ़ीसदी की जगह 5.4 फ़ीसदी तक ब्याज उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ 3 से 10 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर को 5.5 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह ब्याज दर पहले 5.3 फ़ीसदी हुआ करती थी। ये बढ़ी हुई नई दरें 27 नवंबर से लागू कर दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें : बाटा कंपनी और उसके CEO के बारे में जानते हैं
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ
केनरा बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान के आधार पर यह माना जा रहा है, कि ब्याज की संशोधित दरों पर सीनियर सिटीजन यानी कि देश के वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी ब्याज अधिक मिलेगा। ब्याज दरों में हुए इन संशोधनों के बाद से ही 2 से 10 साल की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर केनरा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में से सबसे अधिक ब्याज देने वाला बैंक बन चुका है।
एचडीएफसी बैंक ने किया अपने ग्राहकों को निराश
प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी (HDFC) द्वारा अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लगने वाली ब्याज दरें घटा दी गई हैं। इसकी वजह से उनके ग्राहकों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है।
दरअसल बात यह है कि एचडीएफसी बैंक द्वारा कुछ चुनी हुई फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इनमें 1 साल और 2 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट की विभिन्न दरों को घटाया गया है। 1 साल के डिपॉजिट पर 0.20 फ़ीसदी ब्याज दर घटा दी गई है तथा 2 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.10 फ़ीसदी ब्याज दर कम की गई है। बाकी के किसी भी टर्म डिपॉजिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए रेट के बारे में बताया जाए तो एचडीएफसी बैंक द्वारा 7 दिन से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.50 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है तथा 30 से 90 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 3 फ़ीसदी निर्धारित की गई है।
इस तरह से देखा जाए तो सार्वजनिक बैंकों में केनरा बैंक एक ऐसा बैंक बन चुका है, जो अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज उपलब्ध करा रहा है। इससे आने वाले समय में इस बैंक के ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि होना संभव है।