दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की भूतपूर्व प्रथम महिला Michelle Obama अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे न सिर्फ यूएसए में ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। जबरदस्त भाषण व उत्तम गुणों से वे लोगों को अभिप्रेरित करती हैं। यही वजह है कि वे युवाओं के आदर्श भी है। वे यह मानती है कि युवा अपने प्रभाव छोड़ने व खुद को साबित करने के लिए जल्दी में रहते हैं, जबकि वे कहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए एक नहीं बल्कि कई सीढ़ियों को चढ़ने की जरूरत होती है। इसलिए अपने शो में 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' में लिस्नर्स को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मालिया को भी सलाह दी थी। Michelle Obama's Advice
मेहनती युवाओं में इंवेस्ट करना अच्छा लगता है:
कई व्यक्तियों को खासकर युवा कुछ ऐसे भी हैं जो कार्य को बड़ी शालीनता, मेहनत और लगन से करते हैं। यदि किसी कार्य को करने के इच्छुक ना भी हो फिर भी उस काम को मेहनत और लगन से करते हैं। जबकि वे जानते हैं कि उन्हें कोई उस कार्य के लिए ना तो शुक्रिया अदा करेगा और ना ही उस काम को करने में मजा आएगा। इसके उपरांत युवाओं को उस काम को करते हुए देख कर मुझे एहसास होता है कि वे मेहनती और काम करने के लिए उत्सुक हैं।
कार्य को करने की पहल करें व किसी भी काम से पीछे न हटे:
कभी भी, किसी भी काम को करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, हर काम को करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेरे साथ काफी समय से काम करने वाले युवाओं में यह गुण समान है कि वे सभी किसी भी काम को छोटा नहीं समझते तथा हर पल कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं। उदाहरण के तौर पर जब वे एयरपोर्ट पर स्पीकर का स्वागत करने और किसी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले साइट पर जाकर तैयारी करने जैसे मुश्किल जिम्मेदारियों को उठाने की खुद पहल करते हैं। आज इन मेहनतकश और तत्पर लोगों पर ही मैं अपना शेड्यूल मैनेज करने, बुक टुअर्स संभालने और अपनी कंपनी में काम करने के लिए भरोसा करती हूं।
इसे भी पढ़े: कश्मीरी पंडितों का पलायन व दु:ख भरी दास्तान | Kashmiri Pandit Story
अपने इस प्रोग्राम में बेटी माल्या को यही सब एडवाइज देकर की मेहनत और लगन से काम करना, हर कार्य को करने के लिए तत्पर रहना, किसी भी कार्य में पीछे ना हटना जैसे करियर सलाह दी। जिससे आप अपने जीवन में सफल हो सके।