केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 31 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी में बदलाव करने के ऑप्शन की डेट को बढ़ाने की बात कही है। CTET 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की एक साल में 'दो' बार परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी इस परीक्षा को 5 जुलाई को संपन्न होना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब इसका आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जा रहा है।
वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। बोर्ड ने एक बार फिर से उम्मीदवारों की इच्छा अनुसार एग्जाम सिटी के विकल्प में बदलाव का सुनहरा अवसर उन्हें प्रदान किया है। एग्जाम सिटी में बदलाव करने की लास्ट डेट 26 नवंबर रखी है जो पहले 16 नवंबर तक रखी गई थी। CTET 2020
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को किया जाएगा सतर्क। Cyber Crime
CTET क़ी यह परीक्षा पहले 112 शहरों में आयोजित की गई थी लेकिन अब कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इस परीक्षा को देश भर के 135 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। सीबीएसई के अनुसार नए परीक्षा शहर लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, गोंडा, सहरसा, सारण, भिलाई, बिलासपुर, देवरिया, मणिपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर, उधम सिंह नगर है। अब उम्मीदवार अपने निकटवर्ती एग्जाम सिटी के तौर पर इन शहरों का चयन कर सकते हैं। जिनकी एक सूची CTET की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
CBSE का दावा है कि अभ्यर्थी द्वारा उनके चुने गये एग्जाम सेंटर देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। यदि कोई स्थिति पैदा होती है तो उसके द्वारा चुने गये 4 शहरों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है और CTET की दो पाली में आयोजित इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।
जो उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर के ऑप्शन को बदलना चाहते है वह 17 नवंबर से 26 नवंबर तक ऑनलाइन लिंक ctet.nic.in पर जाकर अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव कर निकटवर्ती एग्जाम सेंटर प्राप्त कर सकते हैं।