पहले वोटर आईडी कार्ड, डीएल या पासपोर्ट, इनमें ठीक से कंबीनेशन नहीं हो पा रहा था तो भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक ऐसे पहचान पत्र बनाने का प्लान बनाया जिसमें व्यक्ति की जानकारी कार्ड में तो हो ही लेकिन डिजिटली रूप से भी तुरंत प्राप्त हो जाए, जिससे कि पहचान हासिल करने में आसानी तो होगी ही साथ ही सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना 'डिजिटल इंडिया' की मुहिम को भी बढ़ावा मिल सके।
काफी सोच विचार के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए पहचान पत्र के रूप में "आधार कार्ड" को लॉन्च किया। इसमें व्यक्ति की जानकारी 12 अंकों के कोड के साथ डिजिटल रूप से भी मिल जाती है और आज हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड पहचान पत्र मौजूद है। आज यह कार्ड हर काम में इस्तेमाल किया जाता है यदि आपको बैंक अकाउंट खोलना हो या आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो और यहां तक की अब आपको वैक्सीन लगवानी >हो तो भी यहां आधार कार्ड अनिवार्य है।
इस कार्ड से व्यक्ति की पूरी जानकारी सरकार या किसी भी संस्था को ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ 12 अंकों के कोड डालने से प्राप्त हो जाती है। अब जब इतना महत्वपूर्ण यह कार्ड है तो ऐसे में जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन या आधार बनवाते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। आधार रजिस्ट्रेशन करते वक्त कोई चूक ना हो जाए इसके लिए जरूरी है कुछ प्रमुख बातों का विशेष ध्यान;
आधार रजिस्ट्रेशन में रखें इन बातों का ध्यान
आधार किसी भी भारतीय नागरिक का एक जरूरी दस्तावेज है जो हर प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में पहचान पत्र के तौर पर लिया जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने परिवार व अपने बच्चे का आधार बनवाते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें। आधार रजिस्ट्रेशन के वक्त क्या हैं वह जरूरी बातें जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।
-आधार रजिस्ट्रेशन के वक्त नाम, जन्म की तारीख और पता ध्यानपूर्वक भरना जरूरी है। यदि इनमें वर्तनी संबंधी त्रुटि या पूरे शब्द में परिवर्तन आता है तो इससे आपको बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-बच्चों के आधार अप्लाई के वक्त हर जानकारी सही से भरे; जैसे कि माता-पिता और एड्रेस आदि का नाम।
-आधार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक्नॉलेजमेंट स्लिप को दोबारा चेक करें।
-एक्नॉलेजमेंट स्लिप से संतुष्ट होने के बाद ही उस पर हस्ताक्षर करें।
-पूरी जानकारी भरने के बाद उसे शुरू से अंत तक पुनः चेक करें। वर्तनी संबंधी त्रुटि जरूर देखें, पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद ही फॉर्म सबमिट करें।
तो इन कुछ विशेष बातों का ध्यान आप अपना व अपने बच्चों के आधार रजिस्ट्रेशन के दौरान जरूर रखें।
क्या है यूआईडीएआई की सलाह
भारत सरकार की आधार संस्था UIDAI यह सलाह देती है कि रजिस्ट्रेशन के समय यह सुनिश्चित कीजिए कि ऑपरेटर सही जानकारी प्रविष्ट करें।
हालांकि काफी सावधानी बरतने के बाद भी आधार कार्ड में दर्ज जानकारी में कोई चूक रह जाती है तो आप घर बैठें ज्यादातर जानकारी को ठीक कर सकते हैं।
यदि आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना हो या अपडेट कराना हो; तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं।