बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में उपचुनाव की मतगणना अभी भी जारी ही थी कि इस बीच भारतीय शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 704 अंक उछलकर अब तक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद वैश्विक बाजार में तेजी आई है। जिसका सकारात्मक प्रभाव घरेलू बाजार पर भी देखने को मिलेगा।
सेंसेक्स
Stock Market में एक बड़ी खबर चुनावी नतीजों के बीच सामने आई कि सोमवार को सेंसेक्स 704 अंक उछलकर अब तक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 43 हजार का आंकड़ा पार किया है। सुबह 11:00 बजे के आसपास सेंसेक्स 43,1181.11 की ऊंचाई तक पहुंच गया।
निफ्टी
एनएसई के निफ्टी के आंकड़ों की बात की जाए तो निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 12,631 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाकर बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान 12,598.35 तक के स्तर तक पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 12,47.05 अंक यानी 1.61% की तेजी के साथ 12,461.05 के रिकॉर्ड पर बंद हुआ, जिससे शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति ₹20,0000 से अधिक बढ़ी। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पंजीकरण 2,06,558.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,65,67,257.92 करोड़ रु तक पहुंच गया। Stock Market Update
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.05 बजे सेंसेक्स 22,878 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त बाद 38,925. 83 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 71.02 अंक यानी 0.62 फीसदी ऊपर 11488.20 के स्तर पर था। Stock Market Updates
वहीं मंगलवार की बात की जाए तो शेयर बाजार में मंगलवार को भी लगातार सातवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।
इसे भी पढ़ें : Jio ने दिया दिवाली ऑफर, जिओ फोन यूजर्स के लिए
क्या रहा सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो इस इंडेक्स के आज सभी सेक्टर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। इसमें आईएफटी, फार्मा, एसएमजीसी, पीएसयू बैंक, रियलिटी, मीडिया, फाइनेंस, सर्विसेज, मेटल, ऑटो बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल है। Stock Market Updates
शेयर मार्केट में उछाल के बाद दिग्जज शेयरों के हाल
टीसीएस, बजाज, ऑटो, एचडीएफसी, लाइफ, यूपीएल और सिप्ला के शेयर आज हरे निशान पर खुले जबकि ग्रासिम, भारतीय एयरटेल, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई।
चुनावी नतीजों का शेयर मार्केट पर प्रभाव
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव और भारतीय राज्यों के उप विधानसभा चुनाव ने शेयर बाजार में अपना प्रभाव दिखाया जिसके चलते घरेलू बाजार में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। "जियोजीत फाइनेंसियल सर्विसेज" के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक बाजार अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों की घोषणा और इन भुगतान पर रोक को लेकर उच्चतम न्यायालय ऋण भुगतान की अवधि के दौरान ब्याज की छूट पर अपील करेगा। इसके अलावा निवेशकों की निगाहें सेवा क्षेत्र की पीएमटी आंकड़ों, रुपयों के उतार-चढ़ाव तथा कच्चे तेल की कीमतों पर रहेंगी।