कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था व्यापक रूप से प्रभावित हुई है। कारोबार और अनेक कम्पनियों ,कल - कारखानों ,उद्योग -धंधों के बन्द होने से बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है जिसके चलते इन क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ रहा है। अर्थव्यवस्था के इस आर्थिक संकट से जूझ रही अमेरिका की मशहूर कम्पनी वाल्ट डिज्नी वर्ड ने कम्पनी में कार्यरत 11,000 कर्मचारियों की छटनी का ऐलान किया है।
आइये वाल्ट डिज्नी कम्पनी पर एक नजर डालते हैं
'दि वाल्ट डिज्नी' राजस्व के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन समूह है। 'डिज्नी' अमेरिका एनिमेशन उद्योग में स्थापित लाइव एक्शन फिल्म निर्माण, टेलीविजन और यात्रा के क्षेत्र में 'डिज्नी ब्रदर्स' द्वारा स्थापित की गई एक विशाल कंपनी है। वर्ष 1986 में वाल्ट डिजनी कंपनी ने अपने मौजूदा कार्यकलापों का विस्तार किया और थिएटर, रेडियो प्रदर्शन प्रकाशन और ऑनलाइन मीडिया तथा केंद्रीय विभागों को भी शुरू किया। इसके अतिरिक्त यह कंपनी परिवार उन्मुख और परिपक्व सामग्री का भी विपणन करती है। Employees Layoffs
यह कंपनी विश्व भर में 11 थीम पार्क की मालिक और लाइसेंस प्रदाता है। इस कंपनी द्वारा बनाया गया एक आरंभिक और मशहूर कार्टून 'मिकी माउस' वाल्ट डिजनी कंपनी का आधिकारिक शुभंकर है।
इसे भी पढ़ें : सरकार के आदेश बैंक लौटा रहे हैं पैसा
डिज्नी कम्पनी का कुल राजस्व
डिज्नी कम्पनी 59,434,000,000 अमरीकी डॉलर का राजस्व करती है। कम्पनी की कुल सम्पति 98,598,000,000 डॉलर है जिसमें कुल 195,000 कर्मचारी हैं।
डिज्नी वर्ड ने 11,300 कर्मचारियों ने संगठन बनाया है। इसमें अधिकतर अंशकालिक कर्मचारी है। कंपनी के एक पत्र के मुताबिक वह इन कर्मचारियों की साल के अंत तक छटनी कर देगी। इसके बाद कंपनी के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में महामारी के वजह से नौकरी गंवाने वाली कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 18,000 हो जाएगी।
कर्मचारियों की छटनी की वजह
अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना काल के चलते अमेरिका का बजट घाटा पिछले घाटे से दोगुने स्तर पर जा चुका है। इस प्रकार के घाटों का सामना कम्पनियों के समक्ष भी है। Employees Layoffs
2020 में करोना कॉल के चलते डिज्नी वर्ल्ड में काम करने वाले 720 कलाकार और गायक को नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसकी वजह से फ्लोरिडा रिसॉर्ट में कई लाइव मनोरंजन शो भी रद्द हो गये।
पिछले महीने लिया था 28,000 छटनी का फैसला
खबरों के मुताबिक वाल्ट डिजनी ने पिछले महीने फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में अपनी पार्क इकाई से 28,000 नौकरियां खत्म करने का निर्णय किया गया था और अब खबर यह आ रही है कि यह कंपनी 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्रस्ताव बना चुकी है।
उपरोक्त विवरण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि करोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी के द्वारा संपूर्ण अर्थव्यवस्था को कितने बडे आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है और किस प्रकार मानव की आर्थिक स्थित चरमरा गई है।