covid 19 guidelines for schools
एजुकेशन

लगभग 11 महीनों के बाद इन राज्यों में खुलें स्कूल, कोविड-19 गाइडलाइंस का हो रहा अनुपालन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था जिसमें शिक्षा पर भी गहरा प्रभाव पड़ा। लगभग 11 महीनों बाद 8 फरवरी से स्कूल की घंटी सुनाई देगी। कोराना का प्रकोप अभी खत्म तो नहीं हुआ लेकिन हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन और वैक्सीनेशन से कोरोना  कुछ हद तक नियंत्रण में लग रहा है। महामारी की वजह से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। एक लंबे अंतराल के बाद कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन होने लग गया है। हालांकि बोर्ड कक्षाओं को पहले ही खोला गया था परंतु अब 6 से ऊपर की सभी कक्षाओं में पढ़ाई संचालित होने लग गई है। राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड और उड़ीसा राज्य में 8 फरवरी से स्कूलों को आरंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने विद्यालय प्रबंधन को कोरोना वायरस गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के आदेश भी दिए हैं।


राजस्थान में खुले स्कूल (Open schools in Rajasthan)


राजस्थान राज्य में कोरोना गाइडलाइंस के साथ 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि नौवीं से 12वीं तक की कक्षा 18 जनवरी से ही खोल दिए गए थे। उच्च शिक्षा में फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर के छात्रों के लिए भी कॉलेज स्कूल गए हैं, जबकि फाइनल ईयर के छात्रों के लिए पहले ही कक्षा संचालित होने लग गई थी।


उत्तराखंड में कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ खुले स्कूल (Schools opened in Uttarakhand with covid-19 guidelines)


उत्तराखंड में भी 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 व 9‌ व 11 वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल में सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं जिससे कि कक्षाओं में नियमित सैनिटाइजेशन, छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग,  मास्क व दो गज की दूरी जैसे मानदंड का पालन किया जा सके। राज्य में पिछले वर्ष नवंबर में ही बोर्ड कक्षाओं का संचालन होने लग गया था।


बिहार में शुरू हुई कक्षाए (Classes started in Bihar)


कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन के साथ ही बिहार में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को एक बार फिर से खोल दिया गया है। फेस मास्क, उचित दूरी जैसे अनुपालन करने का सरकार ने सख्ती से आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने स्कूल प्राधिकारियों को यह दिशानिर्देश भी जारी किए हैं कि वे छात्रों और शिक्षकों की मेडिकल जांच रेंडमली करें। जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 लक्षण किसी छात्र या शिक्षक में ना हो।


इसे भी पढ़ें: CBSE- Board exam 2021-जारी हुए Advance sample paper


उड़ीसा में नवी और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए खुले स्कूल (Open schools for students of Navi and XI in Orissa)


उड़ीसा में बोर्ड कक्षाओं के एक महीने बाद नवी और ग्यारहवीं के लिए भी कक्षाएं खुल चुकी हैं। कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं। कक्षाएं सिर्फ 2 घंटे के लिए चलेंगी, जिसमें तीन पीरियड्स की पढ़ाई शामिल है। जो सप्ताह में 6 दिन 8:30 से 10:30 बजे तक संचालित होगी।


अभिभावकों से सहमति पत्र Parental consent letter


स्कूल कॉलेज खुलने से पहले निजी और सरकारी विद्यालयों में PTM का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइंस को लेकर अभिभावकों को जानकारी दी गई व उनसे सहमति पत्र भरवाए गए। अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)