घातक हो चुके कोरोना वायरस ने अपना कहर दुनिया भर में बरपा रखा है। इस वायरस से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इंसानी शरीर में तो पूरा घुस चुके कोरोना वायरस अब जानवरों पर भी अपना कहर बरपा रहा है जिससे पशु कल्याण बोर्ड, वाइल्डलाइफ और अन्य सभी वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित हैं। जानवरों पर कोविड-19 के डेल्टा वैरीएंट का पता तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जैविक पार्क में चला है जहां शेरों के जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि वे वायरस के पैंगोलिन लिनियेज B.1.617.2 वैरीएंट से संक्रमित हैं जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'डेल्टा' नाम दिया है।
7 शेरों की भेजे गए थे नमूने
एएनआई के मुताबिक, पार्क के उप निदेशक द्वारा बयान जारी करके बताया गया कि भोपाल स्थित आईसीएआर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NISAD) को 7 शेरों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 29 मई को भेजा गया जिनमें से 4 शेरों में वायरस के पेंगोलिन लिनियेज B.1.617.2 वेरियंट की पुष्टि हुई है। कोविड-19 के इस वेरिएंट को डब्ल्यूएचओ द्वारा "डेल्टा" नाम दिया गया है जो कि बेहद ही खतरनाक और संक्रामक है।
9 शेरों में मिला कोरोना संक्रमण
भारत के 9 शेरों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिनका ट्रीटमेंट चल रहा था। आपको बता दें कि इस महीने 9 साल के शेरनी नीला और 12 साल के पद्मनाथन शेर की मृत्यु कोविड-19 से हो गई थी। विशेषज्ञों को संदेह है कि यह कोरोना वायरस एक व्यक्ति से शेर में पहुंचा और फिर यह वायरस उस शेर से अन्य शेरों में तेजी से फैल गया, जिससे इतनी संख्या में शेर संक्रमित पाए गए।