अपने आर्थिक जीवन को हर एक व्यक्ति अच्छा बनाना चाहता है और इसके लिए अपने अतिरिक्त पैसों को इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा तरीका समझा जाता है। इसके लिए म्यूचुअल फण्ड में SIP सबसे अधिक आकर्षक विकल्प है जो ग्राहकों को बहुत लुभाता है। ऐसे में जानते हैं कि Daily या Monthly कौन सा SIP है फायदेमंद। Daily SIP vs Monthly SIP
आजकल के कोरोना संक्रमण के कारण भारतीय बाजार में अत्यधिक उथल-पुथल या उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों में बाज़ारों में ज्यादा गिरावट नहीं मिली है परंतु फिर भी अभी भी कई सारे शेयर्स ऐसे हैं जो अब तक के अपने सबसे निचले पायदान पर हैं। ऐसे हालात में निवेशक अपना पैसा ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहाँ उन्हें लम्बा इंतजार ना करना पड़े और जल्द से जल्द उन्हें रिटर्न भी प्राप्त हो जाये इसके लिए आज के दौर में सबसे ज्यादा पसंद म्युचुअल फण्ड को किया जा रहा है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग सोचते हैं यदि वे कम निवेश करेंगे तो उन्हें उतना फायदा नहीं होगा जितना कि लॉन्ग टर्म में होगा। वे छोटी रकम को निवेश करने में भी घबराते हैं तथा हमेशा बड़ी रकम को ही निवेश करने की सोचते हैं। इन सबके लिए SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फण्ड में निवेश का सबसे बढ़िया तरीका है। इसमें निवेश का खतरा घट जाता है और बढ़िया रिटर्न की अधिक संभावना रहती है। आइये जानते हैं SIP आखिर है क्या?
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है MSP? | What is MSP?
हम लोगों में से कई ऐसे लोग होते हैं जो बहुत सारी फालतू की चीज़ों पर हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा करके पैसे बर्बाद कर देते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो उस पैसे को बचाकर भविष्य में एक बड़ी पूंजी तैयार की जा सकती है। इसके लिए SIP में आपको निवेश करना होगा। SIP यानी कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें आपको एक निश्चित समय के अंतराल में किसी म्यूचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करना पड़ता है। इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसके लिए किसी व्यक्ति का जानकार होना उतना आवश्यक नहीं है और इसका एक और फायदा यह है कि शेयर बाजार में गिरावट का भी इस निवेश पर कोई खास असर नहीं पड़ता।
हर रोज़ किया जा सकता है निवेश
आपमें से कई लोग इन्वेस्टमेंट में काफी रुचि रखते होंगे तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि SIP के माध्यम से म्यूचुअल फण्ड में निवेश कई तरीकों से हो सकता है। इनमें से म्यूचुअल फण्ड हाउस निवेशकों को द्विमासिक, मासिक, पखवाड़े तथा दैनिक निवेश की सलाह देते हैं। मासिक इन्वेस्टमेंट में हर महीने तथा दैनिक इन्वेस्टमेंट में हर दिन निवेश की आवश्यकता होती है। यह सब इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि यदि कोई व्यक्ति 3000 के मासिक निवेश के लिए तैयार नहीं होता परंतु वही व्यक्ति 100 रुपये के दैनिक निवेश के लिए हामी भर देता है जिससे उसका बजट भी नहीं बिगड़ता।
अब आप सभी के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि Monthly और Daily SIP में कौन सा बेहतर है?
इस प्रश्न का उत्तर एक रिसर्च के मुताबिक इस प्रकार दिया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को निवेश का एक आसान सा तरीका SIP द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें लोग अपनी-अपनी सुविधानुसार निवेश कर सकते हैं। ऐसे में monthly तथा daily SIP निवेश के भिन्न-भिन्न माध्यम हैं तथा इनसे इन्वेस्टमेंट रिटर्न पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ता है। लिहाजा यह कहने का कोई भी निश्चित आधार नहीं है कि कौन सा बेहतर विकल्प है। अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार दोनों ही विकल्प स्वयं में विशिष्ट एवं बेहतर हैं।
एक अन्य रिसर्च के अनुसार Daily SIP के द्वारा छोट-मोटे कारोबारी, दुकानदार, स्ट्रीट वेंडर्स तथा दैनिक आमदनी करने वाले लोग अपनी बचत का प्रयोग निवेश के लिए कर सकते हैं। परंतु इसमें कई जटिलताएं होती हैं तथा रिटर्न भी Monthly SIP की तुलना में बेहतर नहीं हैं। इसलिए Monthly SIP को चुनना फायदेमंद है। इसके लिए रोज़ थोड़े पैसे जमा करने वाले लोग उन रुपयों को किसी बैंक में डलवाकर वहाँ से म्यूचुअल फण्ड में मासिक आधार पर निवेश करवा सकते हैं।
कौन-कौन से म्यूचुअल फण्ड हाउस देते हैं Daily SIP की परमिशन?
यूं तो कई सारे मचुअल फण्ड हाउस अलग-अलग रेंज में Daily और Monthly SIP की इजाज़त देते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही हैं जो बेहतर माने जाते हैं।
LIC म्यूचुअल फण्ड तथा HDFC म्यूचुअल फण्ड को Daily SIP के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। जिसमें हर दिन 300 रुपये (LIC) और 500 रुपये (HDFC) का निवेश करना होता है।