Digital payment app
टेक ज्ञान

डिजिटल पेमेंट एप्प DakPay को भारत सरकार ने किया लांच, जानिये फायदे - DakPay App is Launched by Government

भारतीय डाक विभाग के "इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक" (आईपीपीबी) ने हाल ही में एक नया डिजिटल पेमेंट एप "डाक एप्प" लॉन्च किया है जिसके जरिए अब यूजर्स को संबंधित बैंक और डाक की अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कहा जा रहा है कि डाक ऐप की लॉन्चिंग 15 दिसंबर 2020 को एक वर्चुअल इवेंट में हुई जिसमें आईटी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। डाक एप्प लॉन्चिंग इवेंट में आई टी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है।


"डाक पे" एप्प द्वारा कैसे करें बैंकिंग (How to do Banking Through DakPay App)


यदि आप भी घर बैठे अपने बैंकिंग संबंधी कार्यों को संपन्न करना चाहते हैं तो आप डाक ऐप का उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से "डाक एप्प" को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस एप्प पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड डालकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। आप अपने बैंक अकाउंट को इस एप्प से लिंक कर सकते हैं।

अपने अकाउंट को लिंक करने के साथ-साथ आपको इसमें एक से अधिक बैंकों को भी लिंक करने का ऑप्शन दिया गया है। यूपीआई या अन्य तरीकों के माध्यम से आप इसमें मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसमें आपको यूपीआई एप्प की तरह 4 अंकों का पिन बनाना होगा। इस एप्प की बड़ी खासियत यह है कि आप इस एप्प के जरिए किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पर पेमेंट कर सकते हैं।


क्या हैं शर्तें (What are the terms to use DakPay App)


"डाक पे" एप्प का इस्तेमाल केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जिनका खाता "कोर बैंकिंग इनेबल्ड" पोस्ट ऑफिस में है। इसके लिए खाते का केवाईसी पहले से पूरा किया जाना जरूरी है साथ ही मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज इनेबल्ड होनी चाहिए। इसको पोस्ट ऑफिस में जमा करने के बाद सेवा को इनेबल करानी पड़ती है।

अगर कोई व्यक्ति उपयुक्त शर्तों को पूरा करता है तो एक बार मोबाइल और इंटरनेट आधारित सेवाएं एक्टिवेट हो जाने पर मौजूदा ग्राहक इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका उपयोग लॉगइन डिटेल और ओटीपी दर्ज करने से किया जा सकता है यदि डिटेल और ओटीपी प्रमाणिक पाई जाती है तो ग्राहक 4 अंकों का एमपीआईएल सेट कर सकते हैं जिससे वे एप्लीकेशन में सीधे लॉगिन कर सकते हैं।


क्या-क्या सुविधाएं दी गई है इस एप्प में (What facilities are provided in this app)


DMT की सुविधा (DMT facilities in DakPay App)


"डाक पे" के द्वारा आईपीपीबी के जरिए अब ग्राहक डीएमटी के जरिए पैसे भेज सकते हैं। "क्यूआर कोड" स्कैन करके वर्चुअल डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए आप किसी भी सर्विस या मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं।


DLC सर्विसेज घर बैठे जमा करने की सुविधा (DLC Services Home Based Deposit Facility)


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीपीबी ने पेंशन धारकों के लिए डीएलसी सेवा की शुरुआत की थी जिसके जरिए अब पेंशन लेने वाले डीएलसी का सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते हैं।



इसे भी पढ़ें : iphone में आया बग, नहीं मिल रहा है SMS का नोटिफिकेशन 



APP बायोमेट्रैक (APP Biometrack)


"डाक एप्प" के जरिए आप किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटर -ऑपरेबल बैंकिंग सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यूटिलिटी बिल पेमेंट भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ-साथ अन्य बैंकिंग व डाक सेवाएं भी इस ऐप के जरिए आपको प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त आप "कंसाइन कोड" को डालकर अपनी पोस्ट ट्रैक कर सकते हैं आप अपनी स्पीड पोस्ट, रजिस्टर पोस्ट, पार्सल आदि का पता लगा सकते हैं कि वह इस वक्त किस स्थान पर है जिस पते पर आपने भेजी थी वहां डिलीवरी हुई या नहीं।


पोस्ट ऑफिस सर्च की सुविधा (Search Post Office in DakPay)


यदि आप किसी स्थान का पोस्ट ऑफिस जानना चाहते हैं तो उस स्थान के चार करैक्टर सर्च बॉक्स में लिखिए। आपको उस पोस्ट ऑफिस का नाम, पिन कोड नंबर, एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल, सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफिस और उसका कांटेक्ट नंबर उससे रिलेटेड यदि आपकी कोई क्वेरी है तो आप उसे भी पता कर सकते हैं।


पोस्टेज केलकुलेटर की सुविधा (Postage calculator facility on DakPay


इस एप्प के द्वारा आप इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, मोबाइल मनी ट्रांसफर (1000 से ₹10000 तक) इंस्टेंट मनी ऑर्डर (1000 से ₹50000) तक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप इस पर प्रीमियम कैलकुलेट भी कर सकते हैं।


इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट की सुविधा (International Speed Post Facility)


इस ऐप के जरिए आप किसी भी तरह की इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले कंट्री का नाम डालकर सिटी सेलेक्ट करना होगा। वजन डालकर चार्ज कैलकुलेट करके आपको इंटरनेशनल चार्ज का पता चल जाएगा और आप अपना कोई भी मेल, पोस्ट, रजिस्टर्ड इत्यादि इंटरनेशनल लेवल में भेज सकते हैं।


इंटरेस्ट रेट की सुविधा (Interest Rate Facility)


अपनी स्कीम चुनकर यथा सुकन्या समृद्धि योजना रिकरिंग डिपॉजिट टाइम, डिपॉजिट मंथली इनकम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सेविंग अकाउंट आदि में से कोई भी विकल्प भरें आपको इंटरेस्ट रेट का पता चल जाएगा।

डिजिटल पेमेंट एप को लॉन्च करते हुए संचार मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। अब लोगों को घर बैठे AePs वित्तीय सेवाएं पहुंचाकर उन लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त किया गया है जो आज तक बैंकिंग सिस्टम से दूर थे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ का कहना है कि यह एक "लैंडमार्क" उपलब्धि है। हमारा उद्देश्य है हर ग्राहक जरूरी है, हर ट्रांजैक्शन जरूरी है, और हर डिपॉजिट कीमती है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)