Delhi University examination updates
एजुकेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी : अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हालत चिंताजनक कर दिए हैं। प्रतिदिन तीन लाख से ऊपर संक्रमित केसों की संख्या देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर मौजूद है। देश व राज्य में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है, जब तक की परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो जाती हैं तब तक सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। कार्यक्रमों में कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं, कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं को टाल दिया गया है। दिल्ली में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षाएं 15 मई से शुरू होने वाली थी जिन्हें 1 जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।


देश इस समय आपातकाल जैसी स्थिति का सामना कर रहा है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सी गई है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप इस वक्त समूचा हिंदुस्तान पर कहर बरपा रहा है। जान-मान नुकसान, आर्थिक संकट जैसी बड़ी बड़ी चीजों के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी इस महामारी से पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस की दुसरी लहर को देखते हुए देश भर के सभी शिक्षण संस्थान व कोचिंग संस्थानों आदि को बंद कर दिया गया है, सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्तमान कोविड-19 प्रशस्ति पत्र के मद्देनजर यूजी और पीजी छात्रों के लिए अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है जो कि 15 मई से आयोजित होने वाली थी।


कैसे और कब होंगे एग्जाम ?


दिल्ली विश्वविद्यालय की यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, पहले यह परीक्षा 15 मई से शुरू होने वाले थी लेकिन अब 1 जून में से शुरू हो सकती हैं जो कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा सकती है और जो ओपन बुक जो कि ओपन बुक फॉर्मेट में होंगी।


वीसी के साथ बैठक में लिया गया फैसला


दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में की गई बैठक के दौरान परीक्षाओं को स्थगित किया गया। डीयू के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने बताया कि हमने सभी विभागों के प्रमुखों और डीनो के साथ बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति (vice chancellor) महोदय की ने की, बैठक में परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया।


परीक्षा रद्द करने की मांग


प्रोफेसर डीएस रावत ने आगे बताया कि इंटरमीडिएट के सेमेस्टर के लिए परीक्षा का निर्णय बाद में लिया जाएगा। शिक्षक और छात्र परीक्षा स्थगित करने और यहां तक की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने वाइस चांसलर प्रोफेसर पीसी जोशी को पत्र लिखा था।


परीक्षा लिखने और कराने की स्थिति नहीं - DUTA


दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) परीक्षाओं को करने की स्थिति में नहीं है, उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर कहा था कि छात्रों और शिक्षकों को शिक्षण अध्ययन जारी रखने के लिए दोनो मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार नहीं है जिससे वे एग्जाम को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। डीयूटीए ने अपने पत्र में कहा कि ऐसे प्रतिकूल परिस्थितियों में कोई भी परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में नहीं है।


रिवाइज्ड डेटशीट और शेड्यूल


फाइनल ईयर एग्जाम के रिवाइज डेटशीट और शेड्यूल को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 1 जून 2021 से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर जारी कर दी जाएगी। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)