DU Result 2020
एजुकेशन

यूजी पीजी के लंबित परिणाम 30 नवंबर तक ,डीयू ने उच्च न्यायालय को दी जानकारी | DU Result 2020

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक साल की भांति शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थी जिसका परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाया है। परीक्षा के परिणाम में हो रही देरी के कारण आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। 


30 नवंबर तक होंगे परिणाम घोषित 


विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं के परिणामों को घोषित किए जाने में विश्वविद्यालय द्वारा हो रही देरी को लेकर छात्रों ने उच्च न्यायालय में एक एप्लीकेशन दायर किया था लेकिन अब डीयू की तरफ से यह जानकारी याचिका के प्रतिउत्तर में दी गई है जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय 30 नवंबर तक परीक्षा परिणामों को घोषित करेगा। हालांकि इससे पहले डीयू की तरफ से परीक्षा परिणामों को 31 अक्टूबर तक घोषित करने की बात कही थी लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित ना होने के चलते कोर्ट के पहले के आदेश का उल्लंघन डीयू के द्वारा किया गया है। 


इसे भी पढ़ें : CTET 2020 एग्जाम सिटी का ऑप्शन बदलने का मौका


ऑनलाइन उपलब्ध होगी मार्कशीट 


दिल्ली उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा 12 अक्टूबर 2020 को विश्वविद्यालय को यह आदेश दिया गया था कि वह सभी कोर्सेज की ओपन बुक परीक्षाओं का मूल्यांकन जल्द करें और रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए। इसके साथ-साथ न्यायालय ने यह भी कहा है कि छात्रों को उनकी मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जिससे स्वयं विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता छात्रों को नहीं होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 नवंबर को हुई इस सुनवाई में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति एस प्रसाद की खंडपीठ के समक्ष डीयू का पक्ष रख रहे अधिवक्ता मोहिंद्र रूपल ने खंडपीठ को सूचित किया कि यूजी और पीजी के लंबित परिणामों को इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।

यदि आप भी डीयू के इन कोर्सेज के अभ्यर्थी हैं और परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है कि विश्वविद्यालय जल्द ही 30 नवंबर तक ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के सभी कोर्सेज के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर देगा और आप अपनी आगे की पढ़ाई निश्चित रुप से कर सकेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)