Dont give remote access of your computer
एजुकेशन

Fraud Alert : आपके कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस किसी को भी देना है खतरनाक

एक और जहाँ कोरोना काल में लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ लोग अपने घरों से ही ऑनलाइन काम कर रहे हैं, ज्यादातर मामलों में तो कर्मचारी अपने ही कंप्यूटर का प्रयोग संस्था का काम करने के लिए कर रहे हैं, जब बाजार बंद हैं तो कोई भी कंप्यूटर की समस्या को किसी मेकेनिक को नहीं बताया जा सकता। इस समय और परिस्थिति का फायदा ऑनलाइन फ्रौड़स्टर पूर्ण रूप से उठाने में लगे हुए हैं। 


साइबर क्राइम वाले लोग बहुत सारे लोगो को कॉल करते हैं और उनको बोलते हैं कि वो कंप्यूटर की कंपनी से या फिर वो सॉफ्टवेयर कंपनी वाले बोल रहे हैं और उनको कंप्यूटर में कुछ अपडेट्स करनी हैं, उसके लिए बातों बातों में वो रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करवाते हैं और फिर रिमोट एक्सेस लेकर सारा कण्ट्रोल उनके पास चला जाता है और फिर वह आपकी महत्वपूर्ण सूचनाओं को ले सकते हैं, आपके कंप्यूटर से डाटा को ले सकते हैं या फिर आपकी फाइल्स को रिमूव भी कर सकते हैं। 


शिक्षा- कोई भी कंपनी कभी अपनी तरफ से सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर के अपडेट से सम्बंधित कोई कॉल कभी नहीं करती, आजकल किसी सॉफ्टवेयर का कोई अपडेट आता है तो वो सूचना सीधे आपके कंप्यूटर पर आ जाती है, नोटिफिकेशन के माध्यम से। 


कुछ लोग आपको कॉल करते हैं और फिर मैसेज में या ईमेल में आपको कोई लिंक खोलने को देते हैं, इस लिंक को आपके ब्राउज़र में खोलते ही आपके कंप्यूटर में एक छोटी सी फाइल (जिसे साधारण भाषा में वायरस बोल सकते हैं) को इनस्टॉल कर देते हैं और फिर सारे सूचनाएँ हैकर या साइबर क्रिमिनल्स के पास जाती रहती है, आपके आई डी, पासवर्ड्स, सब कुछ और फिर आप सोच सकते हैं कि आपकी जानकारी से क्या क्या किया जा सकता है। 


शिक्षा- कभी भी किसी भी लिंक पर ऐसे ही क्लिक न करें। लिंक को जरूर देखें कि वह HTTPS के साथ है या नहीं, अगर किसी लिंक में HTTPS नहीं है तो समझ लीजिये कि लिंक को एक्सेस करना सुरक्षित नहीं है। 


कुछ क्रिमिनल्स एक ऐसा सिस्टम बनाते हैं जिसे वायरल करना आसान होता है और पैसे कमाने का लालच देते हैं। AceBest इसका एक उदाहरण है, जैसे यह वेबसाइट का कुछ अतापता तो है नहीं लेकिन हर कोई इसे आजकल शेयर कर रहा है और पैसे कमाने का लालच देता है, ऐसे लिंक्स से क्रिमिनल्स जल्दी से पैसे कमाते हैं और रफूचक्कर हो जाते हैं, पब्लिक का बहुत सारा पैसा उठा कर गायब हो जाते हैं। 


शिक्षा- अगर कोई भी आपको बहुत ज्यादा पैसे कमाने का लालच दे तो समझ जाओ कि दाल में कुछ काला है। और फिर उसके बारे में थोड़ा जांच पड़ताल करके ही फैसला लो। पैसे को इन्वेस्ट करने का काम सरकार के द्वारा मंजूर की हुयी संस्थाओं से ही करो। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)