DU Admission 2020-21
एजुकेशन

डीयू के विभिन्न कोर्सेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी | DU Admission 2020-21

दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक ऐसा बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसमें हर विद्यार्थी पढ़ना चाहता है। इसीलिए हर वर्ष कई सारे विद्यार्थियों द्वारा डीयू  में दाखिले के लिए आवेदन किया जाता है और इसी वजह से इसकी कटऑफ भी काफी अधिक रहती है। इस वर्ष डीयू ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि तय कर दी है।

यूजी तथा पीजी कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अतः जो अभ्यर्थी अभी तक अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 31 दिसंबर तक हर हाल में अपना आवेदन सुनिश्चित कर लें। इसके लिए डीयू की अधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर आवेदन करना अनिवार्य है। दरअसल कोरोनावायरस की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया इस साल ऑनलाइन ही रखी है। इससे विद्यार्थियों को आवेदन करना अब आसान हो गया है।


विश्वविद्यालय में इस वर्ष आए अधिक आवेदन


आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दाखिले के लिए पहले ही अपनी कट ऑफ लिस्ट को जारी कर दिया है। दरअसल सूचना के अनुसार कुल 3,54,005 अभ्यर्थियों ने 70,000 स्नातक सीटों के लिए विभिन्न प्रकार से आवेदन किया था तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कुल 1,46,997 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। यूनिवर्सिटी की मानें तो पिछले साल तथा इस साल में तुलना की जाए तो इस वर्ष विद्यार्थियों द्वारा अधिक आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। इसका मुख्य कारण प्रवेश की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल तौर पर ऑनलाइन करना है। यह दिल्ली विश्वविद्यालय में यह पहली बार हुआ है कि प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। इसीलिए अब अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने कटऑफ के हिसाब से कोर्स और कॉलेज का चुनाव कर उसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


एडमिशन के लिए जारी हो चुकी है कट-ऑफ


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट को रिलीज कर दिया है। अधिकतर अभ्यर्थियों ने कट-ऑफ लिस्ट के माध्यम के अनुसार दाखिला ले लिया है। दूसरी तरफ अब बाकी बचे उम्मीदवार अपने लिए आखिरी मौका समझकर आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा पांचवी कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है और इसके बाद 24 नवंबर को एक स्पेशल कटऑफ भी रिलीज की गई है।


इसे भी पढ़ें : IIT Bombay ने जारी किया GATE 2021 का परीक्षा विवरण



आवेदन के लिए एक डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता


डीयू में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपने सारे कागजात सही से जांच लेने आवश्यक हैं। वे तभी अपना ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म भरें, जब उनके पास सारे कागजात उपस्थित हों।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए इन कागजातों की जरूरत होती है। -

  • दसवीं का सर्टिफिकेट और अंक पत्र।
  • 12वीं का सर्टिफिकेट और अंकपत्र।
  • एससी और एसटी प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)।
  • ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर/ क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)।
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट।

ऐसी ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)