जैसा कि हम जानते हैं कि, सैमसंग साउथ कोरिया देश की जानी मानी कम्पनी है। सैमसंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स व टेक्नोलॉजी से संबंधित उपकरणों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है।
इसी प्रसिद्धि ने सैमसंग को विश्व में पहले पायदान का हकदार बना दिया है ।
जी हां सैमसंग ने विश्व के सातों महाद्वीपों में अपनी छाप छोड़ दी है। सैमसंग कंपनी द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन पूरी दुनिया में लोगों को इतने पसंद आए कि इस साल सैमसंग के स्मार्टफोन बहुतायत मात्रा में लोगों द्वारा खरीदे गये।
इसके पीछे की खास बात यह है कि सैमसंग लो (Low) बजट व हाई (High) बजट दोनों में ही अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतारता है , जिस कारण से हर कोई व्यक्ति इस फोन का लाभ ले पाता है ।और यह कम दाम पर अपने अच्छे फीचर्स भी उपलब्ध कराता है। यही वजह है कि सैमसंग दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन सेलर कंपनी बन चुकी है ।
सैमसंग कंपनी की इस रणनीति ने सैमसंग कंपनी को पूरे विश्व में लोकप्रिय बना दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोंस के भरे बाजार में सैमसंग ने 29 फ़ीसदी तक अपनी धाक बाजार में जमाई हुई है , वही बात Xiaomi की करें तो 28 फ़ीसदी में बाजार में खरा उतरा है, वहीं Vivo और Oppo तीसरे व चौथे पायदान पर बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
सैमसंग आखिर कैसे बनी नंबर वन कंपनी
जैसे की हम जानते हैं कि सैमसंग नंबर वन कंपनी बन चुकी है । और हो भी क्यों ना ! सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की जानी मानी कंपनियों में से एक है, और इस कंपनी का योगदान केवल स्मार्टफोंस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने में ही नहीं बल्कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी है । Samsung No. 1 in India
इसे भी पढ़ें: मिवी हेवी बेस वाला मिनी ब्लूटूथ स्पीकर | Mivi Octave 2 Review
जी हां सैमसंग का सकल घरेलू उत्पाद GDP में 17% योगदान है, जिससे साउथ कोरिया की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी है। यदि सैमसंग को नुकसान होता है तो सीधे-सीधे देश की अर्थव्यवस्था भी डगमगा जाती है ।
इस कम्पनी का सफर कुछ इस प्रकार से रहा
सैमसंग कंपनी के मालिक Lee Byung Chul जिनके द्वारा 1938 में सैमसंग कंपनी की स्थापना की गई ।हालांकि उस समय सैमसंग का उद्देश्य नूडल्स व मछली से संबंधित जायकेदार डिशेस को बनाना था।
यह कंपनी अपने नूडल्स और डिसेस को चीन कोरिया आदि देशों में भेजा करती थी, परन्तु समय बदलने के साथ सैमसंग ने 1950 से 1960 लगभग एक दशक तक बीमा व टेक्सटाइल कंपनी पर अपना हाथ आजमाया । इसके पश्चात 1969 का वह समय था, जब सैमसंग ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना कदम रखा और टेलीविजन बनाने से शुरुआत करी और इसके बाद सैमसंग ने अपना मोबाइल फोन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया । तब से यह कारवां चलता गया और धीरे-धीरे यह कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के लिए दुनिया में प्रसिद्ध होती चली गई।
आज सैमसंग अपने स्मार्टफोन के लिए दुनिया के स्मार्टफोन कंपनियों में से पहले स्थान पर विराजमान है ।
इस कम्पनी ने हमेशा से नवीनता व सृजनात्मकता को बढ़ावा दिया तथा लोगों की जरूरत के हिसाब से अपने गैजेट्स बाजार में उतारे जिस कारण से सैमसंग आज सभी देशों की लोगों के लिये लोकप्रिय बन गई।
अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारी इस वेबसाइट पर।