कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने घर में रहने को मजबूर थे, ना बाजार खुला था और ना ही कोई ऑफिस, लोगों को वाहनों से सफर करने का भी अनुमति नहीं थी। इसी कारण सभी लोग घर में ही पूरा समय व्यतीत कर रहे थे। अब जब वाहनों में आने-जाने की आज्ञा मिल चुकी है तो वाहनों से उठने वाले धुएं की वजह से पर्यावरण अत्यधिक प्रदूषित हो रहा है। ऐसे समय में साइकिल की अहमियत सभी को पता चल चुकी है। अब लोग साइकिल को गाड़ियों से ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसी वजह से साइकिल की डिमांड भी बढ़ने लगी है और लोग साइकिल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं। भारतीय बाजारों में साइकिल की बिक्री में बढ़त को देखते हुए विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी नई-नई साइकिल लांच कर रही है। इसी के तहत गो-जीरो कंपनी ने अपनी नई ई-साइकिल लॉन्च की है। जिसकी कीमत ₹19999 रखी गई है। Electric Bicycle
इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल की विशेषताएं
जीरो कंपनी द्वारा नई ई-साइकिल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें सबसे एडवांस वर्जन की कीमत ₹34999 है। इस साइकिल की खासियत है की एक बार चार्ज करने पर यह 25 किलोमीटर तक चल सकती है। इसी साइकिल में कंपनी द्वारा 250 वाॅट की BLDC hub मोटर लगाई गई है तथा मोटर में वाटरप्रूफ वायर का इस्तेमाल किया गया है। यह 32NM तक का टाॅर्क पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें : नंबर वन पर आई चीनी कंपनी शाओमी
गौरतलब है कि जीरो कंपनी द्वारा पेश की गई इस ई-साइकिल को तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। इन्हें स्केलिंग, स्केलिंग लाइट और स्केलिंग प्रो नाम दिया गया है और इनकी कीमत ₹19999, ₹24999 और ₹34999 रखी गई है। Electric Bicycle
गति और मैन्युफैक्चरिंग
मैन्युफैक्चरिंग की बात की जाए तो कंपनी ने बताया है कि इन सभी ई-व्हीकल की डिजाइनिंग ब्रिटेन में हुई है तथा मैन्युफैक्चरिंग भारत में हुई है। इन इलेक्ट्रिक साइकिल में स्केलिंग और स्केलिंग लाइट वर्जन में अधिकतम स्पीड 25 kmph की बताई गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दोनों ऐसे मॉडल हैं जिन्हें एक बार चार्ज करने पर यह 25 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम होते हैं। इस ई-साइकिल में एएनआरड्राइव 210 वॉट लिथियम बैटरी पैक का किया गया है तथा इसमें कई मोड ब्रॉडल 5 लेवल पेडल, असिस्ट मोड, वॉक मोड और क्रूज मोड आदि पाए जाते हैं। Electric Bicycle
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन e-cycle के स्केलिंग और स्केलिंग प्रो वर्जन की बुकिंग की शुरुआत ऑनलाइन 8 नवंबर से हो चुकी है। 12 नवंबर से इनकी बुकिंग ऐमेज़ॉन पर ऑर्डर करके की जाएगी तथा यह दोनों मॉडल बाजार में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यदि आप लोग भी साइकिल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इन ऑप्शन के बारे में विचार अवश्य करें। आजकल के बाजार में ये ई-साइकिल बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।