अमेरिकी उद्योगपति "एलन मस्क" के लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा है। 28 जून 1971 में जन्मे एलन मस्क एक कनाडाई -अमेरिकी बिजनेसमैन, अविष्कारक, इंजीनियर और निवेशकर्ता हैं। एलन स्पेसएक्स के संस्थापक होने के साथ-साथ सीईओ और मुख्य डिजाइनर टेस्ला कंपनी के सह- संस्थापक भी है। मस्क की दौलत में तीन चौथाई हिस्सेदारी "टेस्ला" के शेयरों की है जिसकी कीमत उनकी दूसरी कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन या स्पेसएक्स की तुलना में 4 गुना अधिक है।
वर्ष 2017 की बात की जाए तो उस समय बिल गेट्स संपति के शीर्ष स्थान पर काबिज थे बाद में अमेजन के "बेजोस" उन्हें दूसरे पायदान पर धकेल दिया था लेकिन इंडेक्स के 8 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के दिग्गज बिजनेसमैन बिल गेट्स टॉप 2 से नीचे हो गए हैं।
सम्पति
फोर्ब्स के मुताबिक सोमवार को एलन की दौलत 7.2 अरब डॉलर से बढ़कर 121.9 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस साल उनकी दौलत में 100.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जबकि इस साल की शुरुआत में मस्क 35 वें पायदान पर थे। उनकी दौलत में सबसे बड़ी भूमिका "टेस्ला" के शेयरों की रही है। कहा जा रहा है कि टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। जिससे मस्क की दौलत बढ़ी है टेस्ला की मार्केट कैप 500 अरब डॉलर की तरफ बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें : Burger King IPO : बर्गर किंग का आईपीओ अगले हफ्ते तक आएगा, जानिए कितनी होगी एक शेयर की कीमत
वहीं दूसरी ओर यद्यपि बिल गेट्स की बात की जाए तो उनके पास 121.7 डालर की संपत्ति है यदि वे अपनी संपत्ति दान नहीं करते हैं तो उनकी दौलत काफी अधिक होती क्योंकि सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बिल गेट्स 2007 से अपनी संपत्ति में से 27 डॉलर से अधिक संपत्ति "बिल गेट्स फाउंडेशन" के तहत दान करते हैं।
दूसरे स्थान पर एलन मस्क तो पहले स्थान पर कौन
"ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स" के मुताबिक शनिवार को 183 अरब डालर की संपत्ति के साथ "जेफ बेजोस" पहले स्थान पर है। 2018 में प्रकाशित फोर्ब्स की लिस्ट में जेफ सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये अमेजन के सीईओ हैं। अमेजन के शेयरों में उछाल से इनकी कुल संपत्ति गांबिया, एंटीगुआ, सोमालिया सेंट किट्स समेत कई देशों की जीडीपी से अधिक हो गई है। ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेब की दौलत में बीते 8 महीने के दौरान 110 करोड़ का इजाफा हुआ है।
दूसरे स्थान पर "एलन मस्क", चौथे स्थान पर 105 अरब डॉलर के साथ "बर्नार्ड अर्नाल्ड" और पांचवें स्थान पर "मार्क जुकरबर्ग" हैं।
खबरों के मुताबिक इस साल जेफ बेजोस की संपत्ति में 67.7 अरब डॉलर मस्क की संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर और मस्क की संपत्ति में 93.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है इसलिए देखा जाए तो सबसे ज्यादा इजाफा मस्क की संपत्ति में देखने को मिल रहा है।