Facebook Dating App
टेक ज्ञान

Facebook का आया डेटिंग एप, जानिए इस ऐप की खासियत | Facebook Dating App

दुनिया की प्रसिद्ध सोशल साइट फेसबुक अब अपना डेटिंग एप लेकर आई है। फेसबुक डेटिंग एप को यूरोप के लगभग 50 देशों में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस ऐप को 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। हालांकि अमेरिका में फेसबुक डेटिंग एप काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Facebook Dating App

सर्वाधिक यूजर्स और लोकप्रिय सोशल साइट प्लेटफॉर्म फेसबुक फिर से एक नए ऐप के साथ "फेसबुक" को और अधिक लोकप्रिय बनाने वाला है। लोकप्रियता के साथ-साथ अपनी धाक जमाने के लिए फेसबुक अपना डेटिंग एप लेकर आया है। यह नया ऐप टिंडर (Tinder), OkCupid और हैपन (Happen) जैसे एप्स को चुनौती देगा। 

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक डेटिंग एप को यूरोप के लगभग 50 देशों में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि कंपनी इस ऐप को वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को ही लांच करना चाहती थी लेकिन विश्वव्यापी कोरोनावायरस के कारण इसकी लांचिंग को टाल दिया गया। अब इस ऐप्स को विश्व के कई देशों में लांच किया जाएगा जिससे फेसबुक की लोकप्रियता के साथ-साथ मनोरंजन के लिए यूजर्स अधिक आनंद उठा सकेंगे।


क्या है खासियत इस ऐप की ?


इस ऐप में यूजर्स की पसंद के अनुसार मैचिंग किया जाएगा। यूजर्स कुछ ही टैप का उपयोग करके इस पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से जानने वाले लोगों के साथ भी हो यह क्रश फीचर संभावित संबंधों का पता लगाने का मौका देती है। 


इसे भी पढ़ें: 3,000 mah बैटरी और 8MP कैमरे वाला स्मार्टफोन | Gionee F8 Neo


9 लोगों को चुन सकते हैं


फेसबुक डेटिंग एप के प्रोडक्ट मैनेजर केट ऑर्सेथ ने एक बयान में कहा कि यह डेटिंग एप आपके फेसबुक फ्रेंड्स को संभावित मैचों के रूप में सुझाव नहीं देगा। हालांकि अगर आप सीक्रेट क्रश का विकल्प चुनते हैं तो आप फेसबुक फ्रेंड्स या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में से 9 लोगों को चुन सकते हैं जिनमें आपकी रूचि हो। 


ऐसे बनाएं लिस्ट


इस फीचर में जिस क्रश को आप चुनेंगे तो उसके लिए आपके क्रश को भी आप में इंटरेस्ट होना जरूरी है। जब तक वह आपको अपनी सीक्रेट लिस्ट में नहीं जोड़ेगा तब तक आप उसे अपनी लिस्ट में नहीं जोड़ पाएंगे। हालांकि इस फीचर के जरिए आप डेटिंग स्टोरी से अपने जीवन के पलों को साझा कर सकते हैं ताकि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ एक सार्थक संबंध जोड़ सके जिसकी रूचि आप में हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि App Annie की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैसा डेटिंग एप्स पर खर्च किया जाता है। फेसबुक की इस सेगमेंट पर नजर रही है। यूजर ग्रोथ और रेवेन्यू को ध्यान में रखकर ही फेसबुक ने नया ऐप लांच किया है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)