फेसबुक ने किया BARS ऐप लॉन्च जिसमें आम नागरिक रैप बनाकर बन सकते हैं लाखों दिलों की जान और अपने अंदर छुपे हुए कला को कर सकते हैं सोशल मीडिया पर साझा। आइए जानते हैं कैसे।
इस ऐप को फेसबुक ऐप में मर्ज किया गया है जिसमें रैप बनाने वाले यूजर्स रैप लिख भी सकते हैं ,बना भी सकते हैं और रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि BARS ऐप 'टिक टॉक ऐप' को लोकप्रियता में टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं क्या है खास BARS ऐप के फीचर्स के में
प्रोफेशनल बीट्स के साथ बना सकते हैं रैप
ऑटोट्यून, वर्ड राइमिंग के सुझाव के साथ डिजाइन किया गया 'BARS' ऐप रैप लिखने वालों को, रैप गाने वालों को प्रोफेशनल धुन व राइमिंग के सुझाव के साथ- साथ ऑटो ट्यून प्रदान करती है। इसमें आप अपने द्वारा रैप को लिख सकते हैं, उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
फेसबुक इस ऐप द्वारा रैपर्स को नया मंच प्रदान कर रहा है इसमें वह हर व्यक्ति लोकप्रिया हो सकता है जो रैप बनाने में रुचि रखते हैं।
शब्दों का चैलेंज मोड है खास फीचर
फेसबुक द्वारा लॉन्च BARS ऐप में यूजर्स के लिए शब्दों का चैलेंज मोड नाम का खास फीचर भी है जिसमें यूजर्स दिए गए शब्दों से रैप बनाकर चेलैंज को पूरा कर सकते हैं साथ ही सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं । जिसमे आप 60 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं व अपने दोस्तों ,संग -साथियों, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि यह ऐप टिक टॉक जितनी लोकप्रियता पा सकता है या नहीं। पर फिलहाल फेसबुक ने इसे लॉन्च किया है जिसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को मंच प्रदान करना है जिन्हें अपनी कला को निखारने के लिए उपयुक्त मंच नहीं मिला उनको सपोर्ट करना और इस ऐप को लोकप्रिय बनाना है।