फेसबुक ने की छोटे कारोबारियों की फीस माफ छोटे व्यवसाय के कारोबारियों से फेसबुक जून माह तक भुगतान राशि नहीं वसूल करेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर
व्यापारियों का क्या है मानना
छोटे कारोबारियों का मानना है कि अगले छह माह तक उनका कारोबार में रहना नामुमकिन सा लग रहा है क्योंकि उनका व्यवसाय पटरी से बाहर आने लगा है कोरोनावायरस के कारण कारोबार में निरंतर गिरावट आ रही है ऐसा 41% व्यापारियों का मानना है 60% कारोबारी अपने कारोबार को लेकर सकारात्मक भी हैं उनका मानना डिजिटल विज्ञापन से उनके कारोबार में वृद्धि हुई है साथ ही कारोबारियों का मानना है कि फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन देने में उनको अपने कारोबार में इजाफा हुआ है।
गुड आइडिया डिजिट टू बी फाउंड नामक कैंपेन
फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्रचलित सोशल मीडिया साइट्स में छोटे व्यवसायियों को नई दिशा देने के लिए कंपनी ने गुड आइडिया डिजर्व टू बी फाउंड नाम का कैंपेन शुरू किया है जिसमें ऐसे विचारों को तवज्जो दी जाएगी जो छोटे कारोबारियों के व्यवसायियों के लिए विज्ञापन के प्रचार-प्रसार करने में विज्ञापन के प्रचार-प्रसार करने में मददगार साबित हो सके।
विज्ञापन के नियंत्रण को आसान बनाने का किया ऐलान
फेसबुक ने जहां छोटे व्यवसाय को विज्ञापन भुगतान की फीस माफ की है वहीं विज्ञापन के क्षेत्र में विज्ञापन के नियंत्रण , विज्ञापन का डिजाइन सरल करने का ऐलान किया है ताकि छोटे व्यापारी विज्ञापन के प्रचार प्रसार से अपने कारोबार को नई बुलंदियों पर पहुंचा सके और व्यक्तिगत रूप से मार्केटिंग प्लांस का सही उपयोग कर सकें।