Facebook waives fees for small businessmen
बिज़नेस

फेसबुक की तरफ से छोटे कारोबारियों को तोहफा

फेसबुक ने  की छोटे  कारोबारियों की फीस माफ छोटे व्यवसाय के कारोबारियों से फेसबुक जून माह तक भुगतान राशि नहीं वसूल करेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर


 व्यापारियों का क्या है मानना


छोटे कारोबारियों का मानना है कि अगले छह माह तक उनका कारोबार में रहना नामुमकिन सा  लग रहा है क्योंकि उनका व्यवसाय पटरी से बाहर आने लगा है कोरोनावायरस के कारण कारोबार में निरंतर गिरावट आ रही है ऐसा 41% व्यापारियों का मानना है 60% कारोबारी अपने कारोबार को लेकर सकारात्मक भी हैं उनका मानना डिजिटल विज्ञापन से उनके कारोबार में वृद्धि हुई है साथ ही कारोबारियों का मानना है कि फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन देने में उनको अपने कारोबार में इजाफा हुआ है।


गुड आइडिया डिजिट टू बी फाउंड नामक कैंपेन


फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्रचलित सोशल मीडिया साइट्स में छोटे व्यवसायियों को नई दिशा देने के लिए कंपनी ने गुड आइडिया डिजर्व टू बी फाउंड नाम का कैंपेन शुरू किया है जिसमें ऐसे विचारों को तवज्जो दी जाएगी जो छोटे कारोबारियों के व्यवसायियों के लिए विज्ञापन के प्रचार-प्रसार करने में विज्ञापन के प्रचार-प्रसार करने में मददगार साबित हो सके।


विज्ञापन के नियंत्रण को आसान बनाने का किया ऐलान


फेसबुक ने जहां छोटे व्यवसाय को विज्ञापन भुगतान की फीस माफ की है वहीं विज्ञापन के क्षेत्र में विज्ञापन के नियंत्रण , विज्ञापन का डिजाइन सरल करने का ऐलान किया है ताकि छोटे व्यापारी  विज्ञापन के प्रचार प्रसार से अपने कारोबार को नई  बुलंदियों पर पहुंचा सके और व्यक्तिगत रूप से मार्केटिंग प्लांस का सही उपयोग कर सकें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)