iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट होने वाले इनबेस ने भारत में Urban LYF नाम से एक स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है कहा जा रहा है की इनबेस ने स्मार्ट वॉच सेगमेंट का विस्तार कर इस यूनिक स्मार्ट वॉच को बाजार में उतारा है। ईसीजी मॉनिटर, ब्लूटूथ, कॉलिंग और spo2 जैसी कई फीचर से लैस इस स्मार्ट वॉच मे हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है। अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश यह स्मार्ट वॉच यूजर्स के लिए चर्चा का कारण बना हुआ है।
क्या है इस स्मार्टवॉच के फीचर्स/स्पेसिफिकेशन?
डिस्प्ले (Display)
1.75 इंच फुल एचडी डिस्प्ले से लैस यह स्मार्ट वॉच 15 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ लांच हुआ।
बैटरी (Battery)
इस स्मार्ट वॉच में 7 दिनों की बैटरी बैकअप बिना कॉलिंग फीचर्स के दिया गया कंपनी ने दावा किया है कि ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ इसकी बैटरी 2 दिन तक काम करेगी।
कैमरा (Camera)
कैमरा ऐप और म्यूजिक कंट्रोल से लैस Inbase urban LYF के सारे फंक्शन हेतु FUNDO ऐप तैयार किया गया है जिसमें यूजर्स के लिए फिटनेस एक्टिविटी ट्रैक करने के साथ साथ सोशल मीडिया ने नोटिफिकेशन, कॉल, मैसेज, वेदर, नोटिफिकेशन आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
ब्लूटूथ (Bluetooth)
ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट का यह स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Inbase Urban LYF IP67 रेटिंग के साथ उतारा गया है।
हार्ट रेट सेंसर (Heart Rate Sensor)
हार्ट रेट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है। Inbase का urban LYF स्मार्ट वॉच सभी प्रकार की बेसिक फीचर से लैस है जिसमें सबसे पहले ब्लड ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए Sp02 सेंसर और ECG मॉनिटर भी दिया गया है जिसका उपयोग ब्लड प्रेशर लेवल, कैलोरीज और स्टेप्स को मॉनिटर करने के लिए किया जाएगा।
कलर (Colour)
अर्बन लाइफ स्मार्ट वॉच 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जेट ब्लैक केस में उपलब्ध इस स्मार्टवॉच में मिडनाइट ब्लैक बैंड भी दिया गया है इसके अतिरिक्त सिल्वर केस जिसमें फास्ट वाइट बैंड लगा है और रोज गोल्ड केस के साथ पिंक सालोमन बैंड लगा हुआ है।
कीमत (Price)
अपने दमदार फीचर से लैस इस स्मार्ट वॉच की कीमत भारत में ₹4,999 बताई जा रही है लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि 5 मार्च तक इस पर ₹1,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा।
खरीदारी (Shopping)
Urban LYF के इस स्मार्ट वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। ₹1,000 के डिस्काउंट ऑफर के साथ इसकी खरीदारी के लिए कस्टमर्स को "Urban LYF" प्रोमो कोड का यूज करना होगा।