सोशल मीडिया आज समाज का एक महत्वपूर्ण भाग बन गया है। इस प्रकार के प्लेटफार्म से हमें दुनिया की हर हलचल का अपडेट्स मिलता रहता है। इन प्लेटफार्म में से एक बेहद ही लोकप्रिय ऐप फेसबुक भी है जिसके पूरी दुनिया भर में सर्वाधिक यूजर्स मौजूद हैं। लेकिन मौजूदा समय में आज फेसबुक ही आपकी जासूसी का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। जरा सी चूक पर आपका निजी डेटा लीक हो सकता है, हालांकि फेसबुक यूजर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आखिर कैसे पता लगाएं कि कौन हमारी जासूसी कर रहा है। इस प्रकार की जानकारी का पता लगाने के लिए आज हम आपको कुछ खास स्टेप्स से रूबरू करवाएंगे। जिससे फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट की जासूसी करने वालों का पता लगा सकेंगे। इसके साथ ही बिना इजाजत अकाउंट लॉग-इन करने वालों पर भी रोक लगा सकेंगे।
जानिए कौन कर रहा जासूसी (Know who is doing espionage)
किसी दूसरे के फोन में या अन्य किसी कंप्यूटर डिवाइस पर आप फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके भूल जाते हैं। जिससे कोई भी आपके अकाउंट की जासूसी कर सकता है। हालांकि जासूसी करने वाले का पता इन आसान स्टेप से लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : जानिये WhatsApp में कॉलिंग, पेमेंट व अन्य कौन से फीचर्स हुए हैं अपडेट
- सबसे पहले फेसबुक के राइट साइड पर नजर आने वाले तीन डॉटेड लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फेसबुक की सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सेटिंग ऑप्शन के सिक्योरिटी एंड लॉगइन का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद where you are logged in का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां आपके फेसबुक अकाउंट को कौन सी डिवाइस पर कौन सी जगह और किस समय में लॉगइन किया गया है; इसकी सारी जानकारी मिलेगी। जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आपके अलावा दूसरा कौन आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है।
अकाउंट की जासूसी ऐसे रोके (Account spying stopped like this)
- यदि आपको लगता है कि किसी दूसरे डिवाइस से आपकी जासूसी की जा रही है तो पहले उस डिवाइस पर अकाउंट को लॉग-आउट करें।
- इसके लिए where you are logged in डिवाइस के राइट साइड की तीन डॉटेड पॉइंट पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर review login का पेज खुलेगा।
- इसके बाद उस डिवाइस से अकाउंट लॉग-आउट करें। इसके साथ ही सिक्योर ऑप्शन चुन सकते हैं।
- यहां दो ऑप्शन Not you और Logout आपको दिखेंगे।
- Not you पर क्लिक करके यूजर्स अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकेंगे।