GATE 2021 Exam Schedule Released
एजुकेशन

IIT Bombay ने जारी किया GATE 2021 का परीक्षा विवरण | GATE 2021 Exam Schedule is Released

इंजीनियरिंग का सपना आज का हर वह युवा देखता है जिसकी रुचि क्रिएटिविटी, सोसाइटी बिल्डअप और देश को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की होती है। इंजीनियरिंग के लिए GATE की परीक्षा प्रतिवर्ष लाखों छात्र देते हैं जिसे पास करके वे इंजीनियरिंग क्षेत्र की पढ़ाई करते हैं। बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 सितंबर 2020 तक मांगे थे। जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2020 तक कर दिया गया था। जिसमें शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग को 1500, जबकि महिला व आरक्षित वर्ग को ₹750 का भुगतान करना पड़ा था। 


इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित छात्रों को मिला इंटरनेशनल जॉब ऑफर। IIT Guwahati Placement


अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे ने इंजीनियरिंग की इस परीक्षा (GATE)  के 27 पेपर्स के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर लिया है। आईआईटी बॉम्बे ने गेट 2021 परीक्षाओं के लिए पेपरवार शेड्यूलर IIT Bombay की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी कर दिया है।

GATE 2021 परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की गई है, जिसमें यह परीक्षा पूरी तरीके से कंप्यूटर बेस्ड होगी। सीबीटी मोड में होने वाली गेट परीक्षा अगले साल 2021 में 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 8 जनवरी 2021 तक जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)