androi-11-go-edition
टेक ज्ञान

गूगल ने लॉन्च किया एंड्राइड 11 गो एडीशन | Android 11 Go Edition

गूगल ने Android 11 के स्टेबल अपडेट का ऐलान करने के बाद अब यह बताया है कि उसके द्वारा 2 जीबी या उससे कम रैम वाले डिवाइसेज के लिए Android 11 Go Edition लॉन्च किया है। साथ ही गूगल का यह भी मानना है कि एंड्रॉइड 10 go edition के हिसाब से Android 11 Go Edition में एप लॉन्च टाइम 20% से अधिक तेज है। 


यदि आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन की चाहत में हैं जो लेटेस्ट वर्ज़न एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो तो यह आपके लिए बड़ी खुश खबर हो सकती है। क्योंकि ऐसे ही स्मार्टफोन्स के लिए Android 11 Go Edition गो एडिशन लॉन्च किया है जो इन स्मार्ट डिवाइसेस को और अधिक बेहतर बनाएगा। जिसमें अच्छी परफॉर्मेंस और नए नए प्राइवेसी फीचर्स होंगे। गौरतलब है कि एंड्रॉइड के इस नए और हल्के वर्जन को गूगल द्वारा इन डिवाइसेस के लिए ही तैयार किया गया है।


आइये जानते हैं Android 11 Go Edition में क्या है खास


बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइसेस के लिए जेस्चर नेविगेशन सपोर्ट:


गूगल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जेस्चर नेविगेशन सपोर्ट इस वर्ज़न में देखने को मिलेगा जो कि बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स (जैसे रेडमी 9A में 6.53इंच) के लिए फायदेमंद होगा। दूसरा, इस वर्ज़न में ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफ़िकेशन शेड मिलेगा जिसकी सहायता से आसानी से नोटिफिकेशन से ही सब मैनेज हो जाएगा और यहां तक कि किसी मैसेज का रिप्लाई भी यही से कर सकेंगे। डिवाइसेस में ओटीपी तथा एप्स जैसे सिक्योरिटी फीचर्स के लिए ऑटो रिसेट परमिशन भी गूगल के एंड्रॉइड 11 गो वर्ज़न में शामिल हैं। इसमें वन टाइम परमिशन फ़ीचर भी उपलब्ध है जिससे कैमरा, माइक्रोफोन तथा लोकेशन जैसे फीचर्स को चलाने की इजाज़त मिलती है और आसानी से इनका प्रयोग कर सकते हैं। 


एडिशनल रैम 900 एमबी तक की अधिक स्टोरेज और 270 एमबी तक कि फ्री मैमोरी का है फायदा


दरअसल बात यह है कि पहले गूगल द्वारा Android 11 Go Edition का सपोर्ट सिर्फ उन डिवाइसेस को मिल रहा था जिनकी रैम 1.5 जीबी है परंतु अब गूगल ने इसे बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है अर्थात अब 2 जीबी या उससे कम रैम वाले डिवाइसेस में यह देखने को मिलेगा। एक्स्ट्रा रैम मिलने से ग्राहकों को 900 एमबी तक की अधिक स्टोरेज और 270 एमबी फ्री मैमोरी का फायदा मिलेगा। जिससे डिवाइसेस में एक ही समय में एक से अधिक गेम और एप्स को खोलकर इनका आनंद उठाया जा सकता है।


अगले माह आरम्भ होगा रोल आउट


गूगल का एंड्रॉइड 11 गो एडिशन लॉन्च होने के बाद अब अगले महीने से यह बाज़ार में उपलब्ध होगा। इसमें भी  सेफ्टी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एंड्रॉइड 10 की तरह ही मिलेंगे। एंड्रॉइड 11 गो एडिशन सिर्फ नये स्मार्टफोन्स में ही मिलेगा और नया नियम यह कहता है कि साल के तीसरे क्वार्टर में जो भी स्मार्टफोन्स लांच होंगे उनमें एंड्रॉइड 11 गो एडिशन होना अनिवार्य है। गौरतलब है कि सिर्फ एक ही ऐसी कंपनी है :-एचएमडी ग्लोबल, जो कि अपने स्मार्टफोन्स में इसे अपडेट कर सकती है। बाकी सभी स्मार्टफोन्स में यह वर्ज़न देखने को नहीं मिलेगा। जिसके चलते अब ग्राहकों में इनकी ख़रीदी तथा बाज़ार में इन स्मार्टफोन्स की मांग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलेगा।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)