Sarkari Naukri Updates
एजुकेशन

हजारों की संख्या में निकली सरकारी भर्तियां | Sarkari Naukri Updates

देश में कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश देशवासियों को अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी है । कि आखिर किस प्रकार से वह अपना जीवन निर्वहन करेंगे। इसके लिए हर नव युवा अपने लिए रोजगार की तलाश में दिन-प्रतिदिन यहां-वहां भटक रहा है ,परंतु अब आपको रोजगार की तलाश में यहां-वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है, आप हमारी वेबसाइट की सहायता से अपने नौकरी के अवसर स्वयं चुन सकते हैं आइए जानते हैं कि कौन-कौन से पोस्ट पर आप अप्लाई कर सकते हैं: Sarkari Naukri Updates


उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड


पदों की संख्या : 15508 

पद : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर( पीजीटी)  ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी)

योग्यता : ग्रेजुएशन, B.Ed /स्नातकोत्तर

आयु सीमा : न्यूनतम 21 साल

आवेदन करने की तिथि : 27 नवंबर से 30 नवंबर 2020

आवेदन शुल्क :   सामान्य लिए 750₹,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹ 450 ,अनुसूचित वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए  ₹250 

वेतन : ₹44900 से  ₹1,51,100  /प्रतिमाह


न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL)


पदो की संख्या:  206

पद:  स्टेनो / असिस्टेंट /ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर / साइंटिफिक असिस्टेंट  और अन्य

आयु सीमा: 18 से 40  वर्ष 

आवेदन तिथि 3 नवंबर से 24 नवंबर 2020

वेतन भत्ता: ₹16000   से ₹44900  प्रतिमाह


साहित्य अकादमी 


पदों की संख्या: 3   

पद:  जनरल असिस्टेंट , कम प्रूफ रीडर , और इनफार्मेशन असिस्टेंट 

योग्यता: ग्रेजुएशन 

आयु सीमा:  न्यूनतम  21 ,अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2020 तक

आवेदन शुल्क :  निःशुल्क। 

वेतन :  ₹ 25,500  से  ₹ 1,12,400


इसे भी पढ़ें: 2557 पदों पर आईबीपीएस क्लर्क की निकली बंपर भर्ती | IBPS Clerk 2020


नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टिट्यूट


पदों की संख्या: 39

पद: जे आर असिस्टेंट , प्रशासनिक सहायक रजिस्ट्रार ,असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जेआर अकाउंटेंट ऑफिसर ,असिस्टेंट प्रोफेसर

योग्यता :  ग्रेजुएशन ,स्नातकोत्तर / एमबीए और अन्य 

आयु सीमा : न्यूनतम 21, अधिकतम 55 वर्ष

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2020


उड़ीसा फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड


पदों की संख्या: 146  

पद: जेआर अकाउंटेंट ,एलडीए और स्टेनोग्राफर 

आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2020 

आवेदन शुल्क:  सामान्य के लिए 500  ₹  ,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए  ₹ 200  ,अनुसूचित जाति  व अन्य पिछड़ी जाति  तथा दिव्यांगों के लिए भी ₹200

अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2020  तक

वेतन: ₹ 9500 से  ₹19880  प्रतिमाह 

 

कंटेंटमेंट बोर्ड देवलाली  (महाराष्ट्र) 


पदों की संख्या : 6   

पद: स्टाफ नर्स 

योग्यता :  नर्सिंग डिप्लोमा/ बीएससी नर्सिंग

आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष 

आवेदन की  अंतिम तिथि :10 दिसंबर 2020 तक

आवेदन शुल्क:  सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  ₹500 , अनुसूचित  व अनुसूचित जनजाति ,महिला वर्ग  तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ₹300

वेतन : ₹35400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह


मध्य प्रदेश पुलिस (पुलिस  हेडक्वार्टर)


पदों की संख्या: 4000

पद: कॉन्स्टेबल ,जीडी कॉन्स्टेबल रेडियो

योग्यता: 10वीं और 12वीं पास 

आयुसीमा: 18 से 33 

आवेदन की तिथि: 4 दिसंबर से 7 जनवरी


सिक्किम यूनिवर्सिटी 


पदों की संख्या:  8

पद: लोअर डिवीजन  ,क्लर्क लैबोरेट्री असिस्टेंट व डेप्युटी लाइब्रेरियन और अन्य

योग्यता: 10वीं  पास/ 12वीं पास /स्नातक /स्नातकोत्तर /पीएचडी डिग्री 

आयु सीमा: 18 से 62  वर्ष 

अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2020 आवेदन शुल्क ₹ 300 से ₹1000 


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)


 पद: स्टेनोग्राफर,  ग्रेड सी एंड डी

योग्यता: 12वीं पास और टाइपिंग 

आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष 

अंतिम तिथि: 4 नवंबर 2020 

आवेदन शुल्क:  सामान्य वर्ग ₹100 ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग व महिलाओं के लिए निशुल्क

 

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा


पदों की संख्या:  26

पद:  एमटीएस/ एलडीसी /यूडीसी /लाइब्रेरियन/ कारपेंटर /असिस्टेंट फोटोग्राफर और अन्य 

योग्यता:  दसवीं /12वीं /आईटीआई /सीटीआई 

आयु सीमा:  18 से 40 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि:  6 नवंबर से 2020 

आवेदन शुल्क:  ₹100 से ₹200 तक


यूनाइटेड कमर्शियल बैंक


पदों की संख्या:  91 

पद:  इंजीनियर, इकोनॉमिस्ट, स्टैटिसटिशियन, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, और अन्य

योग्यता :   ग्रेजुएशन, इंजीनियर डिग्री ,स्नातकोत्तर 

आयु सीमा:   21 से 40 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि:  17 नवंबर 2020

आवेदन शुल्क:  ₹ 1180  सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ी जाति के लिए, व  ₹118 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 

वेतन:  ₹23700 से ₹45950 प्रतिमाह 


आईबीपीएस आरआरबी 


पदों की संख्या:  9500 

पद:  ऑफिस असिस्टेंट  ,ऑफिसर स्केल 2nd,  असिस्टेंट  मैनेजर , जनरल बैंकिंग ऑफीसर (मैनेजर), स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( मैनेजर) ,ऑफिसर स्केल 3rd

योग्यता:  ग्रेजुएशन /लॉ डिग्री/ इंजीनियरिंग /सीए /एमबीए 

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष 

आवेदन की तिथि: 28 अक्टूबर से 9 नवंबर

आवेदन शुल्क:  सामान्य वर्ग के लिए 850 व अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग व दिव्यांगों के लिए ₹175।


आईबीपीएस क्लर्क 


पदों की संख्या: 2557 

पद: क्लर्क

योग्यता:   ग्रेजुएशन 

आयु सीमा:  20 से 28 वर्ष 

आवेदन की  तिथि: 23 अक्टूबर से 6 नवंबर 

आवेदन शुल्क:  सामान्य वर्ग के लिए 850 , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा दिव्यांगों के लिए ₹175


हंसराज कॉलेज  


पदों की संख्या:  27 

पद:  केयरटेकर ,मैकेनिक ,लैबोरेट्री असिस्टेंट और एमटीएस लैबोरेट्री अटेंडेंट 

योग्यता:  12वीं पास / ग्रेजुएशन /स्नातकोत्तर 

आवेदन की अंतिम तिथि:  6 नवंबर 2020


आईबीपीएस 


पदों की संख्या:  1167 

पद :  पीओ एम टी 

योग्यता: स्नातक 

आयु सीमा : 20 से 30 वर्ष 

आवेदन तिथि: 28 अक्टूबर से 11 नवंबर 

आवेदन शुल्क:  सामान्य वर्ग के लिए 850  व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा दिव्यांगों के लिए 175


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)