Home Remedies for Dark Circle
हेल्थ

डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के 8 आसान और घरेलू उपाय

आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए हम कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन की समस्या सामने आती हैं और यह लोग इन प्रोडक्ट्स के यूज़ को अवॉइड करते हैं ऐसे में इनकी स्क्रीन का ख्याल कैसे रखा जाए जिसके लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना होता है।


आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखना आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है इस समस्या को दूर करने के लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल के साथ-साथ यदि आप इन घरेलू उपायों को भी अपनाते हैं तो आप डार्क सर्कल की इस समस्या से निजात पा सकते हैं।


क्यों होते हैं डार्क सर्कल?


आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने के निम्न कारण हो सकते हैं- स्ट्रेस, कंप्यूटर या लैपटॉप का अधिक प्रयोग, पानी कम पीना, पूरी नींद न लेना, हार्मोन में बदलाव, जेनेटिक समस्या आदि।


डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के घरेलू नुस्खे


1.टमाटर (Tomato)


डार्क सर्कल को साफ करने के लिए टमाटर में "लाइकोपीन" नामक एक तत्व पाया जाता है आपको दो चम्मच टमाटर के रस में नींबू का रस डालकर उसे मिक्स करना है और कॉटन बॉल की सहायता से इसे डार्क सर्कल वाले स्थान पर 10 मिनट तक लगा कर रखना है अंत में गुनगुने पानी से अपना मुंह साफ करना है आप देखोगे कि आपके डार्क सर्कल खत्म हो रहे हैं।


2.आलू (Potato)


आलू का प्रयोग डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में किया जाता है जिसके लिए आपको आलू के रस में नींबू की बूंदों को डालकर इसे अच्छे से मिक्स करना होगा और फिर कॉटन बॉल की सहायता से इसको अपनी आंखों पर लगाना है।


3.खीरा (Cucumber)


स्किन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने में खीरे का अहम रोल माना जाता है स्किन से लेकर हमारी सेहत के लिए भी खीरा बहुत उपयोगी है यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल है तो आप खीरे का उपयोग कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं जिसके लिए आपको खीरे को गोल में काटना होगा, काटने के बाद करीब 30 मिनट तक इसे फ्रीज में डाल दें फिर 10 मिनट तक इसे आंखों के ऊपर रखें अंततः पानी से आंखों को अच्छी तरह धो लें।


4.ठंडे दूध का लेप (Cold Milk)


ठंडे दूध के लेप को आंखों पर लगाने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल समाप्त हो जाते हैं जिसके लिए आपको कच्चे दूध को ठंडा करने के लिए रखना होगा और कॉटन बॉल की सहायता  से अपनी आंखों के नीचे लगाना है।


5.ठंडे टी-बैग्स का उपयोग (Cold Tea Bags)


टी -बैग्स डार्क सर्कल को जल्दी समाप्त करने में कारगर है जिसके लिए आपको टी बैग को पानी में डुबोकर रखना होगा और इसके बाद कुछ समय तक इसे फ्रिज में रखें। ठंडा होने के बाद इसे निकालें और अपनी आंखों पर रख कर लेट जाएं यदि आप अपनी दिनचर्या में रोजाना ऐसा करते हैं तो आपकी यह समस्या दूर हो जाती है।


6.संतरे के छिलके (Orange Peels)


संतरे के छिलकों को पूरी तरह से धूप में सुखाकर इसको अच्छी तरह से पीस लें और इसका पाउडर तैयार करें इस पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डालें और अपनी आंखों के नीचे इसका लेप लगाएं आपकी डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।


7.बादाम का तेल (Almond Oil)


स्किन को हेल्दी रखने में बादाम की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है बादाम के तेल में विटामिन ई की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो डार्क सर्कल को साफ करने में मदद करते हैं आप अपनी आंखों पर बादाम का तेल लगा कर मसाज करें बादाम का तेल आप पूरी रात इन डार्क सर्कल पर लगाकर छोड़ सकते हैं धीरे-धीरे आपको इन डार्क सर्कल में कमी नजर आने लगेगी।


8.गुलाब जल (Rose Water)


डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए आप अपनी स्किन पर गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक कॉटन बॉल बनानी होगी उस पर गुलाबजल लगाकर अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट तक इसे लगाने के बाद ठंडे पानी से धोएं आपको अपने चेहरे पर फर्क दिखेगा।

डिस्क्लेमर: यह टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं, इन्हे किसी डॉक्टर या फिर स्वस्थ्य स्पेशलिस्ट की सलाह के तौर पर न लें, बिमारी या किसी संक्रमण की स्थिति में डॉक्टर की सलाह से ही अपना इलाज करवाएं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)