बिहार राज्य सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन विंडो एक बार फिर से ओपन की है। जहां एक और बीएसईबी ने पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 फरवरी रखी थी वहीं अब बिहार बोर्ड में छात्रों के आवेदन पत्र भरने के लिए 12 फरवरी 2021 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की तिथि निर्धारित की है।
क्या होगा पंजीकरण शुल्क?
बिहार बोर्ड द्वारा नियमित छात्रों हेतु बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण शुल्क ₹220 और स्वयंपाठी छात्रों के लिए यह शुल्क ₹320 रखा गया है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी स्कूलों को यह जानकारी दे दी गई है कि आवेदन के लिए बोर्ड का पोर्टल एक बार फिर से खुल चुका है जिन उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण फॉर्म जमा कर लिया था लेकिन कारणवश वे अपना शुल्क भुगतान नहीं कर सके तो वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'अनपेड कैंडिडेट लिस्ट' पर क्लिक कर भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण करें।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन/ परमिशन आइकन पर क्लिक करें।
- परीक्षा वर्ष 2022 सेलेक्ट करें और लॉगिन करें।
- ड्रॉपडाउन बार से जिले और स्कूल का नाम सेलेक्ट करें।
- प्रिंसिपल की आईडी/ पासवर्ड और ओटीपी सबमिट करें।
- आपकी स्क्रीन पर सिक्योरिटी कोड दिखाई देने पर उसे फिल करें।
- अपनी डिटेल्स भरें उसे सबमिट करें।
- अंत में पंजीकरण शुल्क ऑप्शन पर क्लिक कर अपना शुल्क जमा करें।
मैट्रिक परीक्षा 2021 -22 के दसवीं कक्षा के पंजीकरण में अब मात्र 1 दिन का समय शेष रह गया है इसलिए राज्य के सभी 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं समय रहते अपना आवेदन पत्र तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें ताकि वे आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठ सकें।