How To Apply New Aadhar PVC Card Online
बिज़नेस

नए व आकर्षक आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | How To Apply New Aadhar PVC Card Online

किसी भी जॉब व पहचान के सत्यापन (Verification) के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है। शुरुआत में आधार कार्ड एक सामान्य सा कागज के रूप में था लेकिन अब इसकी विशेषता को देखते हुए आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने इसे नए रूप में पेश कर दिया है। नया आधार कार्ड आपके एटीएम व डेविड कार्ड की तरह होगा जिसे आपको लैमिनेट कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यह आसानी से आपके वॉलेट में आ सकेगा। UIDAI ने एक ट्वीट करके लिखा "आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।" How To Apply For Online New Aadhar PVC Card

भारतीय नागरिक मात्र ₹50 के भुगतान के साथ PVC कार्ड पर प्रिंट आधार कार्ड के लिए आर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए नए आधार कार्ड का ऑर्डर भी कर सकते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई ने एक और ट्वीट करके लिखा "आप प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी प्राप्त करने हेतु किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आधार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है।"

आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से वेदरप्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। इसे आप बिना चिंतित किए कहीं भी ले जा सकते हैं। अपने आधार PVC को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ, दिखने में आकर्षक और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। अभी आर्डर करने के लिए आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लिंक पर विजिट करें।


नया आधार PVC कार्ड ऐसे पा सकेंगे (How to get new Aadhar PVC card)


  • नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं
  • यहां "My Aadhaar" सेक्शन में जाकर 'ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार का 12 डिजिट या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।
  • इसके बाद आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरे और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रिव्यू अब आपके सामने होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।


इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना: होम लोन सब्सिडी की तारीख बढ़ी


  • अब आप पेमेंट पेज पर जाकर ₹50 का पेमेंट करें।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन में आधार प्रिंट कर के आधार भारतीय डाक को दे देगा। इसके पास डाक विभाग स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर तक पहुंचा देगा। इसके अतिरिक्त आप ऊपर बताए गए लिंक पर विजिट करके ऑनलाइन ऑर्डर पर भी कर सकते हैं।


यह होंगे नए आधार पीवीसी कार्ड के फायदे (This will be the benefits of new Aadhaar PVC card)


  • इसमें होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स।
  • क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन।
  • उभरा हुआ आधार लोगो, जो कार्ड को सुंदर बनाता।
  • गुड पीवीसी क्वालिटी और लैमिनेटेड
  • वेदरप्रूफ, लंबे समय तक चलने वाला और वॉलेट में रखने में कंफर्ट।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)