Avoid WhatsApp OTP Scam, whatsapp scam, whatsapp work, whatsapp scam online, whatsapp otp scam
टेक ज्ञान

व्हाट्सप OTP स्कैम से बचने के तरीके | How to Avoid WhatsApp OTP Scam

वर्तमान समय में हैकर्स और स्कैमर्स के लिए अकाउंट हैक करने का आसान तरीका "ओटीपी" के जरिए व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सिस पाना है। फ्रॉड लोगों को स्कैम में फसाने के लिए सिंपल ओटीपी का इस्तेमाल इन हैकर्स के द्वारा किया जाता है।


क्या है व्हाट्सएप "ओटीपी स्कैम" आइए एक नजर डालते हैं


जब भी आप व्हाट्सएप पर अपना नया अकाउंट या नए स्मार्टफोन का सेटअप करते हैं तो रजिस्टर फोन नंबर एंटर करने के बाद व्हाट्सएप हमारे नंबर पर एक ओटीपी भेजता है। व्हाट्सएप को सेट करने के लिए हमें यह ओटीपी एंटर करनी होती है। व्हाट्सएप बिना मांगे कभी भी OTP सेंड नहीं करता।


हैकर्स OTP के जरिये करते हैं अकाउंट हैक


हैकर्स और स्कैमर सेंध लगाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ओटीपी फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। यह फ्रॉड आपके दोस्त या परिवार बनकर किसी और मैसेंजर प्लेटफार्म जैसे s.m.s. या फेसबुक मैसेंजर के जरिए आपसे संपर्क करते हैं और फिर आपसे कहते हैं कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो गया है और आपकी मदद की जरूरत है। हैकर्स विभिन्न बातें बना कर या उनका अकाउंट लॉक हो गया जिस पर ओटीपी नहीं मिल पा रही है कहकर आपके नंबर पर OTP  मांग कर उसे अपने लिए सेंड करने के लिए कहते हैं जिससे आप उनके चंगुल में फंस जाते हैं।


इसे भी पढ़ें WhatsApp पर करना चाहते हैं मैसेज शेड्यूल


क्या होता है यदि आप अपना OTP शेयर करते हैं


जैसे ही हम हैकर्स को अपना ओटीपी शेयर करते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लॉग आउट हो जाते हैं और आपको एक मैसेज मिलता है कि आप अपना डिवाइस पर अकाउंट लॉग आउट हो गए हैं और अब व्हाट्सएप के लिए किसी और डिवाइस पर आपके नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है।


यदि आप इन हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं तो आप क्या करें


यदि आप इन हैकर्स या  स्कैमर्स के बिछाए जाल में फंस जाते हैं तो आप सबसे पहले तुरंत अपना व्हाट्सएप रिसेट करें और लॉगिन करें। अपना रजिस्टर नंबर एंटर करें, फिर आपको व्हाट्सएप से ओटीपी मिलेगी जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप लॉगिन कर पाएंगे और अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल कर पाएंगे। और हैकर्स का अकाउंट बंद हो जाएगा।


ओटीपी स्कैम से बचने का तरीका


ओटीपी की एक खास बात होती है कि जब तक आपने ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट ना की हो व्हाट्सएप तब तक आपको ओटीपी सेंड नहीं करता यदि आपको बिना रिक्वेस्ट के ओटीपी मिलती है तो उसे नजरअंदाज करें और किसी से शेयर ना करें। यदि वह खुद को आपका परिवार या करीबी दोस्त या कोई रिलेटिव बताता है तो कॉल करके एक बार कंफर्म जरूर कर लें इसके अतिरिक्त आप अपनी सेफ्टी के लिए "टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन" भी एक्टिव करें जिससे आपके प्राइवेट चैट, फोटोज और अन्य तस्वीरें हैकर्स के हाथ न लग पाए इसलिए इन हैकर्स से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

यदि आप भी व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लेकर सावधानी बरतें, ओटीपी किसी से शेयर ना करें और इस प्रकार के हैंकर्स और स्कैमर्स के चंगुल में न फंसे।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)